17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस तेज, अनूप गुप्ता का नाम सबसे आगे

यूपी में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है। इसमें श्रीकांत शर्मा, कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक सहित बीजेपी एमएलसी अनूप गुप्ता का नाम चर्चा में चल रहा है।

2 min read
Google source verification
Anoop Gupta Name at Forefront in UP BJP State President Name List

Anoop Gupta Name at Forefront in UP BJP State President Name List

यूपी में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है। इसमें श्रीकांत शर्मा, कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक सहित बीजेपी एमएलसी अनूप गुप्ता का नाम चर्चा में चल रहा है। माना जा रहा है कि प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता के निर्विरोध एमएलसी बनने के बाद पार्टी ओबीसी चेहरे पर दांव लगा सकती है। ऐसे में अनूप गुप्ता का नाम प्रदेश अध्यक्ष की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई में अध्यक्ष के साथ संगठन स्तर पर भी बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। अलग-अलग पदों के लिए नामों के पैनल तैयार किए जा रहे हैं।

अनूप गुप्ता का नाम भी आगे

बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में अब कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं। इस वजह से प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली हो चुका है। दो वर्ष बाद लोकसभा चुनाव भी होने हैं। इस लिहाज से ऐसा माना जा रहा है कि ओबीसी मतदाताओं को संतुष्ट करने के लिए भाजपा एक बार फिर किसी ओबीसी चेहरे पर ही दांव लगा सकती है। इसमें अनूप गुप्ता का नाम सबसे ऊपर है। गुप्ता संगठन के नेता माने जाते हैं और विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली के साथ ही पीएम मोदी की वर्चुअल रैली का प्रबंधन देख चुके हैं। बीजेपी संगठन के महत्वपूर्ण कामों की कमान भी अनूप गुप्ता के ही हाथ है। इसके अलावा सतीश गौतम, महेश शर्मा, अश्वनी त्यागी के नाम पर भी पार्टी में मंथन किया जा रहा है। श्रीकांत शर्मा के नाम की भी चर्चा तेज हैं।

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार देने जा रही कैशलेस इलाज का तोहफा, ऐसे बनेगा स्टेट हेल्थ कार्ड

यूपी बीजेपी को एक दर्जन पदों पर नए चेहरे की तलाश

यूपी बीजेपी संगठन में बदलाव होने हैं। ऐसे में एक दर्जन पदों पार्टी नए चेहरों की तलाश कर रही है। इसमें तीन प्रदेश उपाध्यक्ष, चार प्रदेश महामंत्री और ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष समेत एक दर्जन बड़े पदों पर नए चेहरे की तलाश में जुटी है। प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और अरविंद शर्मा योगी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं। इसी तरह प्रदेश महामंत्री और यूपी चुनाव प्रबंधन के इंचार्ज जेपीएस राठौर को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिली है।