
लखनऊ. किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शिक्षण सत्र 2016 और 2017 के एमबीबीएस और बीडीएस के छात्र-छात्राओं को आज रैगिंग न करने की शपथ दिलाई गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मदन लाल ब्रह्म भट्ट ने दोनों बैचों के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग न करने की शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कलाम सेंटर में आयोजित किया गया।
परिसर को रैगिंग मुक्त रखने का वादा
इस मौके पर कुलपति ने छात्र-छात्राओं को रैगिंग की प्रभावी रोकथाम के लिए एमसीआई, यूजीसी, उत्तर प्रदेश सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी। कुलपति ने बताया कि यदि परिसर में किसी भी प्रकार की रैगिंग की शिकायत सामने आती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन दोषी के खिलाफ कार्यवाही करेगा। कुलपति ने दोनों बैचों के विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि वे विश्वविद्यालय परिसर तरह से रैगिंग की घटनाओं से मुक्त रखेंगे।
अनुशासन बनाकर रखने की नसीहत
शपथ के दौरान विश्वविद्यालय के प्राक्टर प्रोफेसर आर एस कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि परिसर में अनुशासन बनाकर रखें और कक्षाओं में अपनी उपस्थिति एमसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरा करें। इस मौके पर डीन मेडिकल स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर यू बी मिश्रा सहित प्राक्टर बोर्ड के सदस्य और संकाय सदस्य मौजूद रहे।
पूर्व में हो चुकी है रैगिंग की घटनाएं
केजीएमयू में पूर्व में रैगिंग की घटनाएं कई बार सामने आती रही हैं। कुछ समय पूर्व रैगिंग की शिकायत सामने आने पर एक जांच कमिटी का भी गठन किया गया था। रैगिंग को रोकने के लिए विशेष प्रकोष्ठ भी मेडिकल विश्वविद्यालय में गठित किया गया है। इसके बावजूद समय-समय पर मेडिकल संस्थानों में रैगिंग की घटनाएं सामने आ जाती हैं। ऐसी ही घटनाओं पर रोकथाम लगाने के मकसद से मेडिकल कॉलेज में अन्य सभी प्रयासों के साथ ही शपथ दिलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
Published on:
09 Oct 2017 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
