
राजधानी में बड़ी ही हुल्लास के साथ मनाया गया

प्रतिक यादव ने भी अपनी बहनो से लगाया टीका और दिया गिफ्ट

लखनऊ के बाल कलाकार किट्टू वर्मा ने अपने छोटे भाई अनमोल को किया टीका

अपर्णा और प्रतिक यादव की प्यारी परी ने भी भाईदूज का पर्व भाई को टीका करके मनाया।

प्रगतिशील समाजवादी सर्कुलर पार्टी के संस्थापक शिवपाल यादव पहुंचे अपनी बहन कमला देवी के घर और टीका करवाकर लिया बहन का आशीर्वाद।

अपर्णा ने अपने भाई को टीका करके उसकी तरक्की और लम्बी उम्र का आशीर्वाद दिया।