scriptKisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड पर बिना गारंटी मिलते हैं 1.60 लाख रुपए, जानें- क्या है पूरी डिटेल | apply for kisan credit card know eligibility and documents | Patrika News
लखनऊ

Kisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड पर बिना गारंटी मिलते हैं 1.60 लाख रुपए, जानें- क्या है पूरी डिटेल

Kisan Credit Card : जिन किसानों के पास अपनी जमीन है, वह किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी बनवा सकते हैं, KCC के जरिए बैंक से अधिकतम पांच लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है, Kisan Credit Card के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है, आवेदन के 15 दिनों के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड बन जाता है

लखनऊOct 02, 2021 / 12:59 pm

Hariom Dwivedi

apply for kisan credit card know eligibility and documents

Kisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड पर बिना गारंटी मिलते हैं 1.60 लाख रुपए, जानें- क्या है पूरी डिटेल

लखनऊ. Kisan Credit Card- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानों के लिए बेहद जरूरी है। जरूरत पड़ने पर केसीसी (Kisan Credit Card) की मदद से किसान बिना किसी गारंटी व सिक्योरिटी के वह 1.60 लाख रुपए का लोन (KCC Loan) ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए बैंक से अधिकतम पांच लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए न सिर्फ आसान शर्तों पर कर्ज मिलता है, बल्कि ब्याज (KCC Intrest Rate) में भी बड़ी छूट मिलती है। आइए जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं।
खेती से जुड़ा कोई भी व्यक्ति जिसके नाम खतौनी दर्ज है, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवा सकता है। बशर्ते, उसकी खतौनी किसी बैंक अथवा किसी संस्था के पक्ष में बंधक नहीं हो। किसानों का जिस बैंक में पहले से ही अपना खाता हो, उस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में आसानी रहती है। आवेदन के 15 दिनों में किसान कार्ड बनकर तैयार हो जाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर के शाखा प्रबंधक आरपी पांडेय ने बताया कि Kisan Credit Card बनवाने में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज खतौनी की (61ख) की प्रमाणित नकल होती है। किसान अपनी खतौनी की (61ख) की नकल तैयार कराकर बैंक के जरिये या फिर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किसका बनेगा Kisan Credit Card
– कोई भी किसान जिसके नाम खतौनी है, वह किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवा सकता है
– आवेदक की उम्र न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होना चाहिए
– किसान की खतौनी किसी बैंक या संस्था के पास बंधक नहीं होनी चाहिए
यह भी पढ़ें

30 हजार रुपए लगाकर 03 लाख कमाने का मौका, शुरू करें ये बिजनेस, सरकार भी दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी



Kisan Credit Card के लिए जरूरी दस्तावेज
Kisan Credit Card बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले खतौनी 61(ख) बनवा लें। आईडी प्रूफ के लिए मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी हैं। एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा। जरूरी कागजात लेकर बैंक प्रबंधक से सम्पर्क करें। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
Kisan Credit Card पर सालाना ब्याज चार फीसदी
वर्ष 1998 से किसानों के लिए Kisan Credit Card बनवाये जा रहे हैं। इस योजना मकसद किसानों को मुश्किल समय में लोन मुहैया कराना है। केसीसी लोन के ब्याज पर भारत सरकार 2 प्रतिशत सब्सिडी दे रही ही है। साथ ही सही समय पर लोन चुकाने वालों को सरकार की तरफ से 3 प्रतिशत की प्रोत्साहन छूट भी दी जाती है। क्रेडिट कार्ड का सालाना ब्याज 4 फीसदी होता है।

Home / Lucknow / Kisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड पर बिना गारंटी मिलते हैं 1.60 लाख रुपए, जानें- क्या है पूरी डिटेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो