
गंगा आरती
उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (यूटीडीबी) ने बीते अक्तूबर से जागेश्वर धाम की सायंकालीन नित्य आरती का अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था शुरू की है। लाखों भक्त भगवान जागेश्वर ज्योर्तिलिंग और महामृत्युंजय महादेव की नित्य आरती का पुण्य अर्जित कर रहे हैं। अब यूटीडीबी ने हरिद्वार से मां गंगा और उत्तरकाशी के यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली स्थित खुशीमठ से नित्य सायंकालीन आरती के लाइव प्रसारण की व्यवस्था शुरू कर दी है।
देश के कोने-कोने से जुड़ रहे भक्त
यूटीडीबी के फेसबुक पेज पर आरती के लाइव प्रसारण से देश के कोने-कोने से भक्तजन जुड़ रहे हैं। दो माह के भीतर जागेश्वर धाम की आरती से देश भर के करीब 12 लाख से अधिक भक्त जुड़ चुके हैं। हर रोज औसतन करीब 20 हजार भक्त भगवान जागेश्वर धाम की आरती देख रहे हैं। इस फेसबुक पेज के करीब 13 लाख फॉलोअवर हैं।
जागेश्वर मंदिर समिति ने जताई खुशी
वर्तमान में यूटीडीबी वैकल्पिक तौर पर जागेश्वर धाम की सायंकालीन आरती का लाइव प्रसारण करवा रहा है। जल्द ही आरती के प्रसारण की स्थाई व्यवस्था हो सकती है। इसके तहत एक पीआरडी कर्मी को प्रशिक्षित कर जागेश्वर धाम की आरती के लाइव प्रसारण की व्यवस्था शुरू हो सकती है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने आरती के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने पर खुशी जाहिर करते हुए यूटीडीबी का आभार जताया है।
लाइव आरती से जुड़ रहे हजारों श्रद्धालु
यूटीडीबी के डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड पब्लिसिटी)सुमित पंत ने बताया कि जागेश्वर धाम में आरती के लाइव प्रसारण का काफी अच्छा रिस्पॉस मिला है। हजारों श्रद्धालु आरती के लाइव प्रसारण से जुड़ रहे हैं। इसी को देखते हुए अब हरिद्वार से मां गंगा और खुशीमठ से मां यमुनोत्री की सायंकालीन आरती का लाइव प्रसारण शुरू कर दिया गया है।
Published on:
12 Jan 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
