23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार हो गया यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा, जानिए किसके हिस्से में क्या आया ?

दोनों प्रदेश की सरकारों के बीच सहमति बनने के बाद उत्तराखंड को अब पहले के मुकाबले कई गुना संपत्ति ज्यादा मिलेगी। दोनों प्रदेशों के बीच 21 साल से परिसंपत्तियों के अनसुलझे मुद्दों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले माह 17 नवंबर को हुई बैठक में सुलझा लिया गया था। हालांकि इससे पहले भी कई बार दोनों राज्यों के बीच संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए कई कोशिश की गई थी, लेकिन कई दौर की वार्ता के बाद प्रयास विफल रहे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 20, 2021

yogi-dhami.jpg

लखनऊ. पिछले दो दशक के अधिक समय से चला आ रहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों का बंटवारा हो गया। जिसके चलते दोनों राज्यों के बीच पिछले 21 सालों से चला आ रहा परिसंपत्तियों का विवाद भी खत्म हो गया। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच हुई 17 नवंबर की बातचीत का नतीजा सामने आया। दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात के बाद को यूपी-उत्तराखंड के बीच संपत्तियों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया था। दोनों राज्यों के बीच हुए बंटवारे के तहत धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की जमीन उत्तर प्रदेश के पास ही रहेगी। जबकि धौरा, बैगुल, नानक सागर जलाशय उत्तराखंड के पास रहेंगे। चुनावी साल में इसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

17 नवंबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बनी थी सहमति

बता दें कि पिछले माह 17 नवंबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मुलाकात की थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय यूपी दौरे पर आये थे। जहां यूपी-उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को लेकर चल रहे विवाद पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों प्रदेशों ने 21 साल पुराने इस मामले को हल करने का दावा किया था। जिसके तहत उत्तराखंड और यूपी में संपत्तियों का आधा आधा बंटवारा होगा। संपत्ति बंटवारे मामले में पहले दोनों प्रदेशों की जनसंख्या के अनुपात में पैमाना निर्धारित किया गया था।

ये भी पढ़े - UP Assembly Elections 2022 : ‘जन विकास यात्रा’ के जरिए मिशन 300+ की तैयारी में भाजपा, यूपी के 6 शहरों से रवाना हुई यात्रा

21 साल पुराने विवाद में लगा विराम

दोनों प्रदेश की सरकारों के बीच सहमति बनने के बाद उत्तराखंड को अब पहले के मुकाबले कई गुना संपत्ति ज्यादा मिलेगी। दोनों प्रदेशों के बीच 21 साल से परिसंपत्तियों के अनसुलझे मुद्दों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुलझा लिया है।

ट्रिपल इंजन सरकार में हल हुआ विवाद

गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता है और केंद्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। ऐसे में ट्रिपल इंजन की सरकार ने सालों पुराने इस विवाद को सुलझा लिया। हालांकि इससे पहले कई बार कोशिश की गई लेकिन कई दौर की वार्ता के बाद प्रयास विफल रहे।

ये भी पढ़े - UP Assembly Elections 2022 : आधारशिला रखते ही गंगा एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरने लगी यूपी की सियासत, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस-सपा पर बोला हमला

यूपी के पास रहेगीं हरिद्वार कुंभ मेले की जमीन

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 21 साल पुरानी संपत्तियों का बंटवारा हो गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच हुई वार्ता के बाद दोनों राज्यों के लिए एक खुशखबर मानी जा रही है। फैसले के तहत हरिद्वार कुंभ मेले की जमीन उत्तर प्रदेश के पास ही रहेगी। इसके साथ ही धौरा, बैगुल, नानक सागर जलाशय उत्तराखंड को मिल गए हैं। उधमसिंहनगर किच्छा बस स्टैंड भी उत्तराखंड के हिस्से आया है। वहीं उत्तराखंड को अलकानंदा पर्यटक आवास हरिद्वार भी मिल गया है। इसके अतिरिक्त बनबसा बैराज का मेंटेनेंस यूपी सरकार करवाएगी।