
लखनऊ. बीजेपी के दिग्गज नेता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary) की आज तीसरी पुण्यतिथि है। ऐसे में पूरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी बीच उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा याद आ रहा है। राजनीति में होने के साथ ही साथ अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) कलम के भी जादूकार थे। उनकी लिखी कविताएं आज भी लोगों में जोश से भर देने के लिए काफी हैं। अटल बिहारी (Atal Bihari Vajpayee) लिखने-पढ़ने के अलावा फिल्म देखना भी पसंद करते थे और वो भी एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Actress Hema Malini) की फिल्में।
ड्रीमगर्ल Hema Malini ने किया था खुलासा
इस बात का खुलासा अभिनेत्री हेमा मालिनी (Actress Hema Malini) ने किया था कि अटल जी उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Ex. PM Atal Bihari Vajpayee) से जुड़ा ये राज खोला था। हेमा मालिनी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आयी कि उन्होंने 25 बार देखी थी। यह फिल्म 1972 में आई सीता और गीता थी।
हेमा को देख कुछ बोल नहीं पाए थे Atal Bihari
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Actress Hema Malini) ने इस पूरे किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि मुझे याद है कि एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी (Ex. PM Atal Bihari Vajpayee) का जिक्र करती हूं, लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए, तब वो मुझे उनसे मिलाने ले गए।
हेमा ने कहा कि मैंने महसूस किया कि अटल जी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है। अटल बिहारी जी (Ex. PM Atal Bihari Vajpayee), ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ (Film Sita And Gita) 25 बार देखी थी। इसलिए वह अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।
Updated on:
16 Aug 2021 02:01 pm
Published on:
16 Aug 2021 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
