
ATS search operation in Lucknow one suspected terrorists arrested
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के इंदिरा नगर इलाके से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) को खूफिया सूचना मिली थी जिसके बाद उसने लवकुश नगर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और यहां से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। बाराबंकी जिले में भी पीएफआई के ठिकाने पर छापेमारी की गई है। जिसमें पीएपआई के कोषाध्यक्ष को एनआईए और यूपी एटीएस की टीम ने दबोचा है। बता दें कि इस समय देश भर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। उप्र से इस कार्रवाई में अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इसमें से वाराणसी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने का मामला सामने आया है।
संदिग्ध आतंकी के पास से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
गौरतलब है कि राजधानी में बुधवार देर रात यूपी एटीएस को इंदिरा नगर के लवकुश इलाके में संदिग्ध आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एटीएस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने ये पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर और लवकुश नगर में की है। यहां से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के पास से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। संदिग्ध आतंकी से पूछताछ चल रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
यूपी समेत 11 राज्यों में PFI फंडिंग मामले में छापेमारी
बता दें कि एनआईए और ईडी की ओर से यूपी समेत 11 राज्यों में पीएफआई फंडिंग के मामले में छापेमारी चल रही है। इस क्रम में प्रदेश में कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। इस छापेमारी में अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इसमें से दो संदिग्ध वाराणसी से हिरासत में लिए गए हैं। सभी से मामले में पूछताछ चल रही है। वहीं कई जगहों पर इस छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। तमिलनाडु के डिंडीगुल और कर्नाटक के मंगलुरू में छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ता प्रदर्शन अब भी जारी है।
Updated on:
22 Sept 2022 11:35 am
Published on:
22 Sept 2022 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
