
शिक्षा विभाग में 1104 शिक्षकों और कर्मियों का अटैचमेंट निरस्त कर दिया गया है
Education Department News:शिक्षा महकमे ने सख्त रुख अख्तियार किया है। विभाग ने उत्तराखंड में 1104 शिक्षकों को अटैचमेंट निरस्त कर दिया है। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, राज्य में शिक्षा विभाग के कई शिक्षक और अन्य कर्मचारी लंबे समय से मूल तैनाती क्षेत्रों से इतर अन्य विद्यालयों या कार्यालयों में संबद्ध चल रहे हैं। कई कार्मिक बीमारी जैसे वास्तविक कारणों से संबंद्ध चल रहे हैं। बताया जाता है कि कई कार्मिक ऊंची पहुंच और सिफारिशों की वजह से भी संबद्ध चल रहे हैं। दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों से भी कई कार्मिक जिला या तहसील मुख्यालयों में संबंद्ध चल रहे हैं। इसका सीधा असर संबंधित स्कूलों में पठन-पाठन पर पड़ रहा है। दूरस्थ गांवों के स्कूलों में स्टाफ की भारी कमी चल रही है। इसी को देखते हुए शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के विभिन्न जिलों से करीब 1104 कार्मिकों का अटैचमेंट निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब केवल गंभीर रूप से बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षक ही यथावत रहेंगे।
उत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि यह जानकारी में आया है कि पात्र शिक्षकों के साथ साथ कुछ अन्य शिक्षक-कार्मिक भी अटैचमेंट पर मूल तैनाती से दूसरे कार्यालयों में अटैच चल रहे हैं। इससे संबंधित स्कूलों और कार्यालयों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लिहाजा ऐसे सभी कार्मिकों के अटैचमेंट तत्काल निरस्त करने के आदेश दे दिए गए हैं। कहा कि यदि किसी कार्यालय में कार्मिकों को विभाग हित में अटैच करने की आवश्यकता है तो प्रस्ताव बनाकर महानिदेशालय को दिए जाएं।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अटैचमेंट का खेल लंबे समय से चल रहा है। राज्य में एक प्रधानाचार्य, एक प्रधानाध्यापक, 40 प्रवक्ता, 86 एलटी, 407 बेसिक शिक्षक, 464 मिनिस्ट्रीयल कर्मी और 105 चतुर्थ श्रेणी कर्मी मूल तैनाती स्थानों को छोड़कर अन्य अटैच चल रहे हैं। शिक्षक-कार्मिकों के अटैचमेंट पर होने से मूल स्कूलों शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। महकमे ने सभी निदेशक, एडी, सीईओ और डीईओ को अटैचमेंट निरस्त के आदेश दे दिए गए हैं। सभी से एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी गई है।
Published on:
16 Feb 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
