
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. जीएसटी, शिक्षा और कंपनी लॉ अपीलेट अधिकरण राजधानी लखनऊ में बनाने की मांगों को लेकर हाईकोर्ट, लखनऊ की अवध बार एसोसिएशन के वकीलों की हड़ताल दो मार्च तक बढ़ गई है। इसके तहत अधिवक्ता मंगलवार को भी अदालती काम नहीं करेंगें। यहां के वकीलों ने सोमवार अदालती काम नहीं किया और मांगों को लेकर हाईकोर्ट के गेट पर धरना दिया। वकील 24 फरवरी से न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं।
अवध बार के वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का यह प्रस्ताव सोमवार को अवध बार एसोसिएशन की बैठक में पारित किया गया। बैठक में अवध बार के अध्यक्ष एचजीएस परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें राजधानी के अन्य अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। परिहार ने बताया कि हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने की मांग का भी प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही मांगों को लेकर देश व प्रदेश के प्रमुख प्राधिकारियों से मिलने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही अवध बार की तरफ से महासचिव शरद पाठक के जरिए एक जनहित याचिका भी कोर्ट में दायर की गई है, जिस पर बार की ओर से मंगलवार को बहस के लिए डॉ एलपी मिश्र एडवोकेट व वरिष्ठ अधिवक्ता जेएन माथुर को अधिकृत किया गया है।
हाईकोर्ट के गेट नं 6 पर वकीलों ने सभा कर मांगों के समर्थन में धरना दिया, जो मंगलवार भी जारी रहेगा। इसमें अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। परिहार ने वकीलों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अगली रणनीति मंगलवार को अधिवक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद तय की जाएगी। वकीलों की हड़ताल की वजह से अधिकांश मुकदमे अगली डेट के लिए बढ़ गए और वादकारियों को मायूस होना पड़ा।
Published on:
01 Mar 2021 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
