12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड के लापता चार लोगों के शव बरामद, 8 पहुंची मृतकों की संख्या, समाप्त हुआ बचाव अभियान

Uttarakhand Avalanche:चमोली में आए भीषण एवलांच में मरने वालों की संख्या अब आठ पहुंच गई है। आज सेना और विभिन्न एजेंसियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बर्फ में दबे चार और शव बरामद कर लिए हैं। अब मृतकों की संख्या आठ पहुंच गई है। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 02, 2025

Bodies of three more people buried under snow due to Chamoli avalanche have been recovered today

बर्फ में दबे लोगों को निकालने के लिए आज भी रेस्क्यू चलाया गया

Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास शुक्रवार को एवलांच आ गया था। बीआरओ कैंप के पास निर्माण कार्य में जुटे विभिन्न राज्यों के 54 श्रमिक एवलांच की चपेट में आने से बर्फ में दब गए थे। सूचना मिलते ही सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सेना सहित अन्य एजेंसियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पहले ही दिन 32 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। शनिवार को भी 14 श्रमिक सकुशल बाहर निकाल लिए गए थे। साथ ही चार श्रमिकों के शव भी बरामद हुए थे। उसके बाद भी चार और श्रमिक लापता चल रहे थे। आज सेना ने आधुनिक उपकरणों की मदद से तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान चार और शव बरामद हुए हैं। उनकी पहचान उत्तराखंड के यूएस नगर निवासी अनिल कुमार (21) पुत्र ईश्वरी दत्त, यूपी के गंगहोल, बेनाऊ, फतेपुर निवासी अशोक (28) पुत्र रामपाल और हिमाचल के ऊना निवासी हरमेश (30) पुत्र ज्ञान ठाकुर और देहरादून निवासी अरविंद के रूप में हुई है। उनकी मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

चार घायलों को एम्स भेजा

ऋषिकेश एम्स के पीआरओ संदीप सिंह के मुताबिक हिमस्खलन में घायल हुए पांच लोगों को यहां लाया जाना था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि चार लोगों को यहां लाया जाएगा। अशोक कुमार को यहां लाया गया है और उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। उनकी जांच की जा रही है। उनकी रीढ़ की सर्जरी की जाएगी। उनके पैर अभी काम नहीं कर रहे हैं। टीम उनकी निगरानी कर रही है। पवन कुमार को भी आज यहां एयरलिफ्ट किया जाना है।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Avalanche:एवलांच में लापता मान जिसे तलाश रही थी सेना वह अपने घर पर मिला


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग