
लखनऊ. यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल किए गए हैं। अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) से यूपी सरकार के सूचना विभाग का प्रभार हटा दिया गया है। अब नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) नये अपर मुख्य सचिव सूचना होंगे। अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह पद पर बने रहेंगे। अब तक अवनीश अवस्थी सूचना और गृह दोनों विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अवनीश अवस्थी सीएम योगी के चहेते अधिकारियों में गिने जाते हैं। नवनीत सहगल इससे पहले सपा व बसपा के शासन में सूचना विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
इनका भी बदला विभाग-
संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया है। बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर उन्हें अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया है। वहीं सरोज कुमार को एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया है।
कहा जा रहा कि लोगों में कई भ्रामक सूचनाएं पहुंच रही थी, जिस कारण सरकार की काफी आलोचना हो रही थी। वहीं अभी कई और बड़े प्रशासनिक फेरबदल हो सकते हैं।
Updated on:
01 Oct 2020 10:17 pm
Published on:
01 Oct 2020 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
