
लखनऊ. अगर आप राजधानी लखनऊ में घर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आप के लिए ही है। आप के पास आवास विकास के सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका है। आवास विकास अपनी योजना के तहत फ्लैटों को कम रेट पर दे रहा है। जिन्हे आप ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। ग्राहको को यह सुविधा देने के लिए आवास विकास परिषद ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इस ऑनलाइन सेवा के जरिए आवेदक मनचाहा फ्लैट बुक करा सकते हैं। बताते चलें राजधानी लखनऊ में बनाए गए आवास विकास के तमाम फ्लैट खाली हैं। ऐसे में परिषद ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट के आवंटन का निर्णय लिया है। इस सेवा के शुरू होने के बाद आप जल्द आवेदन कर आवास विकास का फ्लैट पा सकते हैं।
बड़ी संख्या में आवास विकास ने बनाए हैं फ्लैट
आवाज विकास ने बीते दिनों अपनी योजना के तहत राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में फ्लाइट के निर्माण किए हैं। आवास विकास परिषद के लगभग 4400 फ्लैट अवध विहार वृंदावन और राजाजीपुरम योजना में खाली हैं। इस फ्लैटों की बिक्री के लिए आवास विकास 31 मार्च 2022 तक समूह में फ्लैट खरीदेंगे अप डिस्काउंट दे रहा है। बोर्ड में पास हुए प्रस्ताव के तहत 25 से 49 फ्लाइट एक साथ खरीदने वाले को 15% और 50 से अधिक फ्लैट खरीदने वाले को 25% तक की छूट फ्लैट की खरीद पर दी जाएगी। इसका प्रस्ताव भी बोर्ड में पास हो चुका है परिषद की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फ्लैट बुक किए जा सकते हैं।
ऐसे करें फ्लैट बुक
फ्लैट बुक करने के लिए आवास परिषद की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करना होगा। ऑनलाइन फ्लैट बुकिंग और पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा यहां क्लिक करने पर पेज खुल कर जाएगा जिसमें अपना विवरण भरना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगी। ओटीपी आने के बाद आवेदन मनचाही योजना में अपने लिए फ्लैट बुक कर सकता है। फ्लाइट बुक करने के लिए एप्लीकेशन शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
Updated on:
10 Jan 2022 08:02 pm
Published on:
10 Jan 2022 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
