
Ayodhya Nagar Nigam
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) को संवारने में लगी नगर निगम (Nagar Nigam) का जल्द ही कायाकल्प होगा। 14 जनवरी को अयोध्या नगर निगम के नवनिर्मित बिल्डिंग के निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम हो सकता है। शनिवार को इसके डिजाइन का प्रजेंटेशन पेश किया गया। नगर निगम की हाइटेक पांच मंजिला इमारत की लागत करीब 49 करोड़ रुपए होगी, जिसे स्वीकृति दे दी गई है। यह मल्टीपर्पज बिल्डिंग होगी जिसका निर्माण 80 हजार वर्ग मीटर में होगा।
डिजाइन लगभग फाइनल-
बहुमंजिला बिल्डिंग को बनाने की जिम्मेदारी लखनऊ की स्पेस जीएनएस कंपनी को दी गई है। शनिवार को कंपनी के आर्किटेक्ट कपिल भाटिया ने अयोध्या नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त को बिल्डिंग की डिजाइन का प्रेजेंटेशन दिया। कपिल भाटिया ने बताया कि नगर निगम की सिग्नेचर बिल्डिंग हाइटेक होगी। डिजाइन लगभग फाइनल हो गया है और जल्द ही इसका डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा। यह नई बिल्डिंग नगर निगम के परिसर में ही बनाई जाएगी।
पहले नई जगह में बननी थी बिल्डिंग-
पूर्व में नई जगह पर नगर निगम की बिल्डिंग बनाने की योजना थी, जिसके लिए जमीन खरीदने की जरूरत थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसका बजट नहीं दिया। इस कारण वर्तमान नगर निगम के परिसर में ही 80 हजार वर्ग फुट में नई बिल्डिंग का निर्माण कराने का फैसला लिया दया। बिल्डिंग की देखरेख व मेंटेनेंस के खर्च के लिए बिल्डिंग के 1 फ्लोर पर कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा।
15 जनवरी से पहले शिलान्यास-
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि जल्द ही डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा और उम्मीद है कि 15 जनवरी के पहले इसका भूमि पूजन कर शिलान्यास करवा दिया जाएगा। इस बिल्डिंग का निर्माण कार्यदाई संस्था सी एन्ड डीएस करवाएगी। बिल्डिंग आधुनिक होगी। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बिल्डिंग के निर्माण से नगर निगम अयोध्या को एक नई पहचान मिलेगी।
Published on:
03 Jan 2021 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
