
Azamgarh Loksabha by election : मायावती ने मतदान से पहले किया जीत का दावा।
Azamgarh Loksabha by election : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बसपा प्रत्याशी को सभी वर्गों और धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है। विरोधियों के हथकंडों से दूर जन समर्थन वोट में भी जरूर बदलेगा। बता दें कि आजमगढ़ में भी 23 जून को लोकसभा उपचुनाव होंगे। मंगलवार शाम से चुनाव प्रचार थम गया है। आज बुधवार को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बस्ते लेकर मतदान स्थल के लिए रवाना हो जाएंगी। कल सुबह मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव से पहले मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यूपी में आजमगढ़ लोकसभा की सीट पर कल 23 जून को होने वाले उपचुनाव में बीएसपी को जिस प्रकार से सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है, वह काफी उत्साहवर्धक है। विरोधियों के हथकंडों से दूर रहकर यह जन समर्थन वोट में भी जरूर बदलेगा, ऐसा पूर्ण विश्वास।
'अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहे गुड्डू जमाली'
उन्होंने आगे लिखा है कि बीएसपी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के स्थानीय व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने के कारण इनकी साख व लोकप्रियता विरोधियों से कहीं अधिक है। जिसका चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की संभावना। उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी पुरजोर अपील की है।
निरहुआ और धर्मेंद्र यादव की परेशानी बढ़ाने वाला दावा
बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी माहौल गर्म है। आजमगढ़ से स्थानीय नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बसपा उम्मीदवार हैं। वहीं भाजपा ने दिनेश लाल यादव निरहुआ तो सपा ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा कर सपा और भाजपा के लिए परेशानी बढ़ाने वाला है।
Published on:
22 Jun 2022 11:34 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
