16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ विश्वविद्यालय में B.Tech और MCA के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग 4 सितंबर तक, रविवार 1 सितंबर को भी खुला रहेगा संकाय

लखनऊ विश्वविद्यालय में B.Tech और MCA पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो चुकी है। जिन छात्रों को यूपीटीएसी काउंसलिंग 2024 के माध्यम से सीटें आवंटित की गई हैं, वे 4 सितंबर तक अपनी फिजिकल रिपोर्टिंग करा सकते हैं। रिपोर्टिंग के लिए अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय रविवार, 1 सितंबर को भी खुला रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 31, 2024

Lucknow University

Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में B.Tech और MCA पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। जिन छात्रों को यूपीटीएसी काउंसलिंग 2024 के माध्यम से सीटें आवंटित हुई हैं, वे 29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच संकाय में आकर अपनी रिपोर्टिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Juhu Beach Ayodhya: अयोध्या में जल्द बनेगी मुंबई के जुहू जैसी 'राम की पैड़ी चौपाटी', योगी सरकार ने दी मंजूरी

छात्रों के लिए रविवार को भी खुला रहेगा संकाय

छात्रों की सुविधा के लिए अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय 1 सितंबर, रविवार को भी फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए खुला रहेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संकाय में समय पर उपस्थित हों।

यह भी पढ़ें: Operation Bhediya: सीएम योगी की सख्ती लाई रंग, ऑपरेशन भेड़िया में सफलता, आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया

दस्तावेज़ों की जानकारी

रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्रों को दस्तावेज़ों को सही क्रम में तैयार रखने की सलाह दी जाती है ताकि रिपोर्टिंग के दौरान कोई कठिनाई न हो।