12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bada Mangal 2024: बड़े मंगल पर नया रूट मैप, डीसीपी मध्य रवीना त्यागी रख रहीं यातायात पर पैनी नजर

लखनऊ में ज्येष्ठ माह का आज पहला बड़ा मंगल है जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं । सुबह से मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की कतार और जगह-जगह भंडारे के पंडाल लगे हुए हैं। जिसकी वजह से शहर में ट्रैफिक डायवर्जन हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 28, 2024

Traffic

Traffic

Bada Mangal Lucknow New Route Map : लखनऊ में ज्येष्ठ माह का आज पहला बड़ा मंगल मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी और कार्यवाहक डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और डायवर्जन प्लान को अंतिम रूप दिया।

रूट प्लान और डायवर्जन व्यवस्था

परिवर्तन चौक से: चार पहिया वाहन नदवा रोड पर झूलेलाल पार्किंग तक आएंगे। यहां से पैदल मंदिर तक जाने की व्यवस्था है।

आईटी चौराहे से: यूनिवर्सिटी रोड होकर आने वाले वाहन पेट्रोल पंप तिराहा से मुड़कर बंधा रोड स्मृति वाटिका होकर जाएंगे। यह रूट वन-वे किया गया है।

सीतापुर रोड से: भारी वाहन पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से कपूरथला, आईटी नहीं जा सकेंगे। इन्हें पक्का पुल, शाहमीना या इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से होकर टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, 

बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकंदराबाद होकर जाने का निर्देश है।

हजरतगंज से: भारी वाहन आईटी, कपूरथला न जाकर क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्का पुल चिरैया झील, संकल्प वाटिका, महानगर होकर जाएंगे।

कुर्सी रोड: विष्णुपुरी कालोनी और रहीम नगर जाने वाले भारी वाहन वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकंदराबाद होकर जाएंगे।

आईटी चौराहे से: बसे पॉलीक्लीनिक निरालानगर, कपूरथला नहीं जाएंगी। यह अयोध्या रोड, वायरलेस चौराहा, हीवेट पालीटेक्निक से विष्णुपुरी होकर जाएंगी।

सहारा टावर से: अलीगंज जाने वाले वाहन कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह सहारा टावर के पीछे से साई मंदिर तिराहा से निराला नगर ओवरब्रिज होकर जाएंगे।

छन्नी लाल चौराहे से: कपूरथला की ओर वाहन नहीं जाएंगे। यह वायरलेस चौराहा/सेंट्रल बैंक होकर जाएंगे। साईं मंदिर अलीगंज से कपूरथला की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। यह प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर जाएंगे।

आईटी चौराहा से हनुमान सेतु: वाहन डालीगंज पुल, निशातगंज होकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: छठे चरण के मतदान की भविष्यवाणी

यह डायवर्जन सोमवार रात 12 बजे से लागू रहेगा और 4 जून, 11 जून और 18 जून को भी इसी व्यवस्था का पालन किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि निर्धारित रूट प्लान का पालन करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें।