
BSP chief Mayawati
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया मायावती (Mayawati) को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों की मानें तो बहुजन समाज पार्टी में बड़ी टूट हो सकती है। बसपा (BSP) के सभी 10 सांसद (Member of parliament) चुनाव से पहले पार्टी छोड़ सकते हैं। पिछले कुछ सालों में बसपा के कई बड़े नेताओं पार्टी छोड़कर जा चुके हैं। पार्टी के पुराने नेता भी नहीं टिकते। बसपा के साथ ऐसा क्यों होता। एक बार इसका जवाब खुद पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने दिया था।
क्या तानाशाही रवैया अपनानी है मायावती ?
बहुजन समाज पार्टी में टूट की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर बसपा पार्टी के संस्थापक कांशीराम (kanshi ram) का एक इंटरव्यू सामने आया है। काशी राम से ये इंटरव्यू राजीव शुक्ला ने लिया था। राजीव शुक्ला फिलहाल कांग्रेस (Congress) पार्टी का हिस्सा हैं। इस इंटरव्यू में राजीव शुक्ला ने काशी राम से सवाल किया कि बसपा से कई नेता नाराज होकर जा रहे हैं। नाराज नेताओं का कहना है कि मायावती की तानाशाही रवैया है। इसलिए वो चले जाते हैं। सवाल का जवाब देते हुए कांशीराम ने कहा कि वो मेरे बारे में तो नहीं बोलते। मायावती क्यों अपमानित करती है ये तो वहीं जानती हैं। जब वो मिले तो उनसे पूछ लेना।
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में पार्टी के कई नेताओं को लगता है कि चुनावी समर में अकेले मैदान में उतरने से बहुजन समाज पार्टी की हार निश्चित हैं। ऐसे में बसपा के नेता अपने लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जुटे हुए हैं। खबरों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के 4 सांसद बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं। इनमें लालगंज से बसपा सांसद संगीता आजाद, बिजनौर से मलूक नागर और रितेश पांडेय का नाम भी शामिल हैं।
इसके अलावा बसपा के 3 सांसद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और 3 सांसद कांग्रेस के सम्पर्क में हैं। इनमें से गाजीपुर लोकसभा सीट से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को सपा ने पहले ही टिकट दे दिया है। इसके अलावा सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान और घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय भी समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं। वहीं बिजनौर के सांसद दानिश अली और श्याम सिंह यादव को कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दे सकती है।
Published on:
23 Feb 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
