
PC: ANI Video
Eid-Ul-Adha 2025: उत्तर प्रदेश के मरकजी सुन्नी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद-उल-अजहा 2025 के लिए 12 बिंदुओं की सलाह जारी की है। इसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है।
ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर मरकजी सुन्नी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने त्योहार को शांति और स्वच्छता के साथ मनाने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें त्योहार के दौरान धार्मिक गरिमा बनाए रखने का खास ध्यान रखने की अपील की गई है। इस एडवाइजरी की खास बातें कुछ इस प्रकार से हैं।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की इस एडवाइजरी का उद्देश्य बकरीद को परंपरा, स्वच्छता और आपसी भाईचारे के साथ मनाना है। प्रशासन और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि त्योहार को संयमित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जाए। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार को मनाएं ताकि यह पूरी तरह से आध्यात्मिक, सामाजिक और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहे।
Published on:
02 Jun 2025 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
