7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुब्बारे ने ली ढाई साल के बच्चे की जान, परिवार में टूटा दुखों का पहाड़, जानें क्या है पूरा मामला

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुब्बारे ने ढाई साल के बच्चे की जान ले ली। बच्चे की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Swati Tiwari

Dec 06, 2024

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुब्बारे ने ढाई साल के बच्चे की जान ले ली। इस घटना के बाद पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। ढाई साल का शिवांश अपने छोटे-छोटे हाथों से गुब्बारा फुलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक से गुब्बारा फूट गया और मासूम के गले में जाकर फंस गया जिसके कारण उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ये देखने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया। 

गुब्बारे ने ली बच्चे की जान 

जानकारी के मुताबिक घटना वाले दिन शिवांश को घरवालों ने खेलने के लिए एक गुब्बारा दे दिया। वह गुब्बारा लेकर काफी खुश हुआ और उसे फुलाने की कोशिश करने लगा। खेलने के दारान गुब्बारा अचानक से फूट गया और और बच्चे के गले में अटक गया। ये देखने के परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया और फिर ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो और ई- रिक्शा में मारी टक्कर, एक की मौत 12 घायल

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक छोटा सा गुब्बारा उनकी बेटे की मौत का कारण बनेगा। शव का पंचनामा कराकर परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। शिवांश की मौत लोगों को ये सिख दे गई कि बच्चे को खेलते वक्त अकेले बिल्कुल न छोड़ें। साथ ही बच्चों को ऐसी चीजों से दूर रखें जिससे बच्चों को खतरा हो। आपकी एक लापरवाही बच्चे की जान ले सकती है।