22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर सीएम धामी बोले- कैंडल मार्च निकालने वाली टोली गायब

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विपक्ष की चुप्पी पर लगातार भाजपा उन्हें घेर रही है। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 12, 2024

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर तंज कसा। देहरादून में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हालात बने हुए हैं, उसे लेकर मेरे मन में एक सवाल बार- बार आ रहा है कि जब देश या विदेश में कोई घटना होती है तो हमारे प्रतिपक्ष के नेता बयान देते हैं। कभी कैंडल मार्च निकालते हैं। शोक प्रकट करते हैं, कभी समर्थन तो कभी विरोध करते हैं।

धामी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर इस पैमाने पर अत्याचार हो रहा है। उनके साथ वहां पर अमानवीय व्यवहार हो रहा है। सड़कों पर उन्हें आना पड़ रहा है, घरों को छोड़ कर भागना पड़ रहा है।

बांग्लादेश में एक समुदाय के लोगों पर लगातार हो रहा है उत्पीड़न

बांग्लादेश में हिंदुओं को त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि अभी तक प्रतिपक्ष के नेता ने न कोई बयान जारी किया है और न ही कैंडल मार्च निकालने वाली टोली ने कुछ कहा है, वह टोली भी गायब है। जाति में बांटने वाले नेता भी इस दौरान सामने नहीं आ रहे हैं। जबकि, बांग्लादेश में एक समुदाय के लोगों पर लगातार उत्पीड़न हो रहा है, उसमें 90 फीसदी लोग दलित समुदाय से हैं।

यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और एमपी के लिए की ये बड़ी मांग

बांग्लादेश में हिन्दू पलायन करने को है मजबूर

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विपक्ष की चुप्पी पर लगातार भाजपा उन्हें घेर रही है। लोकसभा में बीते दिनों भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि वे गाजा के लिए ट्वीट करते हैं, लेकिन, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले पर कुछ नहीं बोलते और न ही उनकी और से ट्वीट आता है।

बता दें कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं, दलितों पर अत्याचार हो रहा है, उनके घरों, दुकानों को लूटा जा रहा है। स्थिति यह है कि वहां से लोग पलायन करने को मजबूर हैं।