2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday फरवरी में आठ दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब कहां रहेगी छुट्टी

रिजर्व बैंक ने फरवरी माह में छुट्टियों की लिस्ट जारी की है हर राज्य के लिये अलग-अलग छुट्टियां हैं

less than 1 minute read
Google source verification
Bank Holiday February

बैंक हॉलिडे फरवरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. बैंकों की छुट्टी से अक्सर जरूरी काम रुक जाते हैं या फिर आगे के लिये टालने पड़ते हैं। ऐसा फरवरी महीने में न हो इसके लिये बैंकों से जुड़े किसी भी काम का इरादा करने से पहले एक बार ये जरूर देख लें कि फरवरी माह में कितनी छुट्टियां पड़ रही हैं। आरबीआई की ओर से फरवरी माह में छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है। इस बार संडे के अलावा फरवरी माह में आठ छुट्टियां हैं। पर ये आठ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग दिन पर हैं।


इस माह चार रविवार

फरवरी माह में चार रविवार पड़ेंगे। 7, 4, 21 और 28 तारीख की संडे की छुट्टी होगी। इसके अलावा 13 फरवरी को दूसरा शनिवार होगा और उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा जो छुट्टियां होंगी वो राज्य के त्योहार के आधार पर होंगी।


किस राज्य में किस दिन बंद रहेंगे बैंक

12 फरवरी: शुक्रवार के दिन सोनम लोसार के मौके पर सिक्किम राज्य में बैंक बंद रहेंगे

13 फरवरी: दूसरा शनिवार (Second Saturday) की सब जगह छुट्टियां रहेंगी

15 फरवरीः सोमवार को मणिपुर में लुई नगाई नी की छुट्टी

16 फरवरीः मंगलवार को वसंत पंचमी की छुट्टी हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में

19 फरवरीः शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती महाराष्ट्र में

20 फरवरीः शनिवार को अरुणाचल और मिजोरम स्टेट डे अरुणांचल और मिजोरम में

26 फरवरीः शुक्रवार को यूपी में हजरत अली जयंती की छुट्टी रहेगी

27 फरवरीः चौथा शनिवार, गुरु रविदास जयंती, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में