
बैंक खुलने और बंद होने का बदला समय, अब होगी नई टाइमिंग
लखनऊ. सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में अब सुबह 10 बजे से ही बैंकिंग काम शुरु होंगे। बैंकों को अब सुबह 10:30 बजे या 11 बजे बैंकिंग काम शुरू करने की छूट नहीं मिलेगी। दरअसल डिजिटल बैंकिंग का उपयोग तेजी से बढ़ने के बाद सभी बैंकों के लिए काम करने के समय में एकरूपता कर दी गई है।
सर्कुलर और पब्लिक नोटिस जारी
लीड बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी बैंकों को एक अक्टूबर से इसे लागू करने के लिए सर्कुलर और पब्लिक नोटिस भी जारी कर दिया है। उसने बैंकों से ग्राहकों को सुविधा देते हुए बैंकिंग काम इसी अवधि में कराने के लिए कहा है। लखनऊ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हेट ऑफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक बैंकों में अलग-अलग समय काम शुरू करने के लिए कहा गया था। 6 घंटे की बैंकिंग की अनिवार्यता के चलते काम खत्म करने का समय भी अलग था। इसे एक समान कर शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।
आज से बदले नियम
1 अक्टूबर 2019 यानी आझ से देशभर में कई नए नियम लागू हो गए हैं। जिसका आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। आज से बैंकिंग, ट्रांसपोर्टिंग, जीएसटी रेट, कॉर्पोरेट टैक्स, प्लास्टिक के प्रयोग समेत कई चीजें बदल गईं। इसके अलावा रसोई गैस की कीमतों में भी आज से बदलाव किया गया। अगर आपने समय रहते इन नियमों पर ध्यान नहीं दिया तो आपका नुकसान होना तय है।
आज से रसोईं गैस महंगी
आज से रसोईं गैस महंगी हो गई है। लगातार दूसरे माह एलपीजी के दामों में इजाफा हुआ है। आज रेट रिवीजन के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव (नॉन सब्सिडाइज रेट) में 12 रुपए का इजाफा हुआ है। घरेलू सिलेंडर अब 639.50 रुपये का पड़ेगा। वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) पर 23.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। अभी तक 1145.50 रुपए वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर अब बढ़ कर 1169 रुपए का हो गया है। बढ़े हुए दाम मंगलवार सुबह से लागू हो जाएंगे।
Published on:
01 Oct 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
