24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Rules Change: एक मार्च से बदल गये बैंक के कई नियम, जानिए नये रूल्स वरना हो सकता है नुकसान

गलवार यानि 1 मार्च 2022 से बैंकों से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गये हैं। इन बदलावों के तहत जहाँ एटीएम में कैश जमा करने को लेकर नियमों में बदलाव हुआ है तो वहीं एक बैंक ने अपने यहाँ के सेविंग अकाउंट का चार्ज बढ़ा दिया है। आइये देखते हैं कि किन-किन नियमों में और क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Bank Rules Change: एक मार्च से बदल गये बैंक के कई नियम

Bank Rules Change: एक मार्च से बदल गये बैंक के कई नियम

Bank News: 1 मार्च यानि आज से आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लग गया है। दरअसल, मंगलवार यानि 1 मार्च 2022 से बैंकों से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गये हैं। इन बदलावों के तहत जहाँ एटीएम में कैश जमा करने को लेकर नियमों में बदलाव हुआ है तो वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का चार्ज बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एक बड़े बैंक का आईएफएससी कोड भी बदल गया है। आइये देखते हैं कि किन-किन नियमों में और क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

एटीएम को लेकर बदल गया नियम

RBI यानि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी नये नियमों के मुताबिक, ATM में कैश जमा करने के मौजूदा सिस्टम में बदलाव किया जा रहा है। इसके मुताबिक अब नकद डालने के मौजूदा सिस्टम को खत्म करने के लिए एटीएम में कैश रिप्लेसमेंट के समय केवल लॉकेबल कैसेट का ही इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जल्द निपटा लीजिए ज़रूरी काम, मार्च में 13 दिन बंद हैं बैंक, देखिये लिस्ट

India Post Payment Bank का बढ़ेगा चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक यानि IPPB ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के लिए Closure Charges लेना शुरू कर दिया है। अगर आपका इस बैंक में सेविंग एकाउंट है तो आपको इस चार्ज का पेमेंट अकाउंट बंद करते समय करना होगा। यह चार्ज 150 रुपये है और इस पर GST भी देना होगा। बैंक का ये नया नियम 5 मार्च 2022 से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब ट्रेन में सोने को लेकर भी बना नियम, जान लीजिए नयी गाइडलाइन, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना

बदल गया IFSC कोड

DBIL यानि डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड और LVB यानि लक्ष्मी विलास बैंक के 28 फरवरी, 2022 से पुराने IFSC कोड बदल गए हैं। दरअसल, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) में लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) में वियल हो चुका है। जिसके बाद सभी शाखाओं के आईएफएससी और एमआईसीआर कोड बदल गए हैं. डीबीआईएल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ग्राहकों को 1 मार्च, 2022 से NEFT/RTGS/IMPS के माध्यम से पैसे लेनदेन के लिए नए डीबीएस आईएफएससी कोड का उपयोग करना होगा।