
आज पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है
IMD Alert:मानसूनी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में पिछले पांच दिन से बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण राज्य में कई हाईवे और स्टेट हाईवे बंद चल रहे हैं। इससे लोगो को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। रास्ते बंद होने से कई इलाकों में खाद्यान्न संकट गहराने लगा है। शनिवार को भी राज्य के कई इलाकों जमकर बारिश हुई थी। इससे सड़कों की हालात और भी खस्ता हो गई है। मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, रुद्रप्रयाग और चमोली में कई दौर की तीव्र बारिश और गर्जना के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड में सोन प्रयोग से गौरीकुंड के बीच दो माह बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। यातायात व्यवस्था सुचारू होने से स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। बीते 31 जुलाई को अतिवृष्टि के चलते सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच विभिन्न स्थानों पर सड़क ध्वस्त होई थी। अब सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच सोनप्रयाग से एक किमी दूरी पर स्थित ध्वस्त 150 मीटर मार्ग को करीब दो माह बाद वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया गया।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़कें बंद चल रही हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड पिछले करीब तीन सप्ताह से बंद चल रही है। इससे दो जिलों की लाखों की आबादी प्रभावित हो रही है। चम्पावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ सहित अन्य बाजारों में सड़क बंद होने का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसके अलावा राज्य में कई अन्य सड़कें भी बारिश के कारण बंद चल रही हैं।
Published on:
29 Sept 2024 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
