11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल के विकराल आग में सब कुछ हुआ राख पर मां दुर्गा की प्रतिमा मुस्कुराती मिलीं

Bhadohi Durga Puja pandal fire इस चमत्कार कहे या कुछ और। हकीकत जो बयान कर रही है उसके आगे मन नतमस्क हो गया है। सोचें भदोही दुर्गा पूजा पंडाल में जब आग से सब कुछ राख हो गया पर मां दुर्गा की प्रतिमा पर कोई असर नहीं हुआ वो मुस्कुराती मिलीं.. यह क्या है  

2 min read
Google source verification
भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल के विकराल आग में सब कुछ हुआ राख पर मां दुर्गा की प्रतिमा मुस्कुराती मिलीं

भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल के विकराल आग में सब कुछ हुआ राख पर मां दुर्गा की प्रतिमा मुस्कुराती मिलीं

भदोही जिले औराई कोतवाली क्षेत्र में एकता दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात आरती के वक्त विकराल आग लग गई। जिसमें सब कुछ जलकर खाक हो गया। पांच की मृत्यु हो गई। और करीब 42 जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं। हर कोई परेशान है। अपने पजिनों के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है। इस विकराल में जहां दुर्गा पूजा पंडाल जलकर खाक हो गया है। कोई भी वस्तु सही सलामत नहीं दिख रही है। वहीं एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। जब सुबह लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो जो दृश्य देख उसके बाद तो दुख से भरे उपस्थित लोगों ने हाथ जोड़कर देवी को नमन किया। जहां पूरा पंडाल जलकर राख हो चुका था उस पंड़ाल में मौजूद मां दुर्गा की प्रतिमा पर आग का कोई असर नहीं दिखा। मां दुर्गा की प्रतिमा अपने पूरे ओज तेज के साथ चमक रही थी। इस नवरात्र चल रहा है, ऐसे मौके पर हर कोई इसे चमत्कार कह रहा। चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

दुर्गा पूजा पंडाल में विकराल आग

रविवार रात औराई कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी, जिस समय आग लगी थी, उस समय पंडाल में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था। इसे देखने के लिए भारी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे पंडाल के अंदर मौजूद थे। अचानक पंडाल में आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई थी। भगदड़ के बीच जब लोग भागने लगे तो एक-दूसरे पर गिरते चले गए। फिलहाल इस हादसे में पांच की मौत हो चुकी है, जबकि 67 से अधिक लोग घायल हैं।

यह भी पढ़े - भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग से पांच की मौत, 67 झुलसे

भदोही डीएम की सफाई

भदोही के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने कहा कि, प्रथम दृष्टया अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना औराई थाने के पास एक पंडाल में हुई। आरती के समय घटना हुई, जो कि पीक टाइम था। पंडाल के अंदर लगभग 150 लोग थे। 30 से अधिक लोग झुलस गए, जिसके बाद कुछ को सूर्य ट्रॉमा सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपीगंज और आनंद अस्पताल ले जाया गया। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, हम अपनी तकनीकी टीम से मामले की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - अब ट्रैक्टर-ट्रॉली का यात्रा के लिए इस्तेमाल न करें जनता, सीएम योगी की अपील