6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर में सगी बहन और छोटे भाई के बीच जो हुआ, प्रेमी के फोन में सब हो गया रिकार्ड, और फिर…

- बहन का पड़ोसी से प्यार हुआ तो भाई ने गोली से उड़ाया- पिता अपर्णा यादव के आवास पर तैनात- गोली की आवाज प्रेमी के मेबाइल में हुई रिकॉर्ड

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Apr 26, 2019

Bhai ne bahan ka goli markar kiya murder

घर में सगी बहन और छोटे भाई के बीच जो हुआ...फोन में सब हो गया रिकार्ड, फिर प्रेमी ने खोला राज

लखनऊ. माल के गोपरामऊ गांव में बुधवार रात अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही युवती को उसके भाई ने गोली से उड़ा दिया। हत्या करने के बाद आरोपी तिलक समारोह मे चला गया जहां वह पहले ही अपने मां-पिता को छोड़कर आया था। देर रात जब ओम प्रकाश घर लौटे तो बेटी का खून से तथपथ शव घर में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉल डीटेल के आधार पर प्रेमी से संपर्क किया तो घटना का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी भाई रामेंद्र को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया है।


पिता अपर्णा के आवास पर तैनात

माल के गोपरामऊ गांव में रहने वाले ओमप्रकाश यादव होमगार्ड हैं। वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के आवास पर सुरक्षा में तैनात हैं। बुधवार को वह पत्नी और बेटे रामेंद्र के साथ काकोरी में रिश्तेदार के यहीं तिलक में गए थे। बहन पर शक के चलते रामेंद्र उन्हें वहां छोड़कर घर लौटा और फोन पर बहन को प्रेमी से बात करते देख उसे गोली से उड़ा दिया।


भाई ने पुलिस को उलझाया

पुलिस ने रेखा के चाचा हरिप्रसाद और चाची जनक दुलारी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह लोग दीवार के दूसरी तरफ लेटे थे और उन्हें इस वारदात को अंजाम देने वाले की जरा भी भनक नहीं लगी। हरिप्रसाद ने बताया कि उसने गोली की आवाज सुनी थी, लेकिन इसे पटाखे का धमाका समझकर उसने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रेखा के छोटे भाई रामेंद्र से बात करके जानकारी जुटानी चाही तो वह अलग-अलग बयान देकर पुलिस को उलझाने लगा और हड़बड़ाने लगा।


बहन का चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस ने बताया कि रेखा का गांव के ही सत्येंद्र यादव उर्फ धाकड़ से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रेखा के घरवालों को इसकी भनक लग गई थी और वह लोग इसका विरोध करते थे। ग्रामीणों से इस बात का पचा चलने पर पुलिस ने सत्येंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो हत्याकांड से पर्दा उठ गया। सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि घटना का दौरान वह रेखा से मोबाइल पर बात कर रहा था। रामेंद्र के अचानक घर आने पर रेखा ने कॉल डिसकनेक्ट नहीं की। लिहाजा भाई-बहन के बीच हुआ झगड़ा और फिर गोली की आवाज उसके मेबाइल में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद पुलिस ने रामेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।


प्रेम संबंध खत्म करने की दी थी चेतावनी

पकड़े जाने पर रामेंद्र ने बहन की हत्या करने की बात कबूल कर ली। रामेंद्र ने बताया कि वह कई बार रेखा को सत्येंद्र से संबंध खत्म करने की चेतावनी दे चुका था, लेकिन वह नहीं मानी। इसपर उसने बहन को मारने की योजना बनाई और तमंचा खरीदा था। फोन पर बात करते देख रेखा का फोन मांगा तो उसने कपड़ों के अंदर रख लिया। जिसपर झगड़ा हुआ और फिर कहासुनी और हाथापाई में उसने रेखा की हत्या कर दी।