
लखनऊ.BJP National Executive- भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थायी आमंत्रित सदस्यों की नियुक्त की है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में 80 सदस्य हैं, जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी आदि शामिल हैं। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित, 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं। इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक, पूर्व सीएम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन आदि शामिल हैं। यूपी से कुल 13 लोगों को जगह मिली है।
यूपी से इन्हें मिली जगह
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में यूपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 13 सदस्य शामिल हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद हेमा मालिनी, सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह, बीएल वर्मा, अनुराग शर्मा, विधायक अनिल राजभर, यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, नेशनल आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, गौरव भाटिया और जफर इस्लाम शामिल हैं।
Published on:
07 Oct 2021 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
