
प्रदीप पांडेय चिंटू और मनीषा यादव का नया सांग 'पूजब देवता पितर'
भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू इन दिनों बैक टू बैक अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. मूवीज में उनका चॉकलेटी ब्वॉय वाला लुक फैंस को काफी पसंद आता है। ऐसे में अब उनकी अपकमिंग मूवी ‘पिया मिलन चौराहा’ का नया गाना 'पूजब देवता पितर' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। जिसमें उनकी एक्ट्रेस मनीषा यादव के साथ बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
लिंकः https://youtu.be/arNk7Iyrh6Y
भोजपुरी फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा’ का गाना 'पूजब देवता पितर' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। चिंटू की ये बहुचर्चित फिल्म है, जिसके रोमांटिक गाने का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है। इस गाने को प्रदीप पांडेय चिंटू और सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी बेहतरीन और प्यार भरी आवाज में सजाया है। इसके लिरिक्स और म्यूजिक मुन्ना दुबे ने तैयार किया है। दोनों ही कमाल का है। गाने को मेड ही मस्ती भरे अंदाज में फिल्माया गया है। चिंटू और मनीषा का ये सांग बेहद की जबर्दस्त है। सांग को देहाती लुक देने के लिए इसमें दोनों ने गांव के परिवेश
वाली भेषभूषा पहन रखी है। साथ ही सांग को खेत खलिहान में फिल्माया गया है।
हाल ही में चिंटू स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा’ का का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिन्टू का सधा हुआ अभिनय दिख रहा है। साथ ही अवधेश मिश्रा की बेमिसाल अदायगी मन मोह लेती है। नायिका मनीषा यादव मासूमियत व अदा से जलवा बिखेर रहीं हैं। हरफनमौला देव सिंह एक अलग लुक और किरदार में ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। अमित शुक्ला एक अलग अंदाज में छाप छोड़ रहे हैं। लेखक से निर्देशक बने लालजी यादव ने इस फिल्म के ट्रेलर में अपने अनुभव को बड़े ही सलीके से स्क्रीन पर उतारा है। साथ ही उन्होंने लोकेशन और कलाकारों के गेटअप पर विशेष ध्यान दिया है।
उल्लेखनीय है कि रत्नाकर कुमार प्रस्तुत व गढ़ी माई मूवी के बैनर तले बनी फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री मनीषा यादव की जोड़ी नजर आ रही है। यह फिल्म पूरी तरह रोमांटिक स्टोरी पर बेस्ड है। चिंटू का लुक भी इसमें काफी डिफरेंट है. इस फिल्म को लेकर चिंटू और मनीषा यादव काफी एक्साइटेड हैं। लाल जी यादव द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित इस फिल्म का प्लॉट बेहद इंटरेस्टिंग है।
Published on:
03 May 2022 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
