13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लांच हुआ शिल्पी देहाती का भोजपुरी ‘कजरवा’, लोगों के दिलों में खूब मचा धूम

Bhojpuri Cinema Update: भोजपुरी सिनेमा में एक और गाना तहलका मचाने आ गया है। शिल्पी देहाती और माही श्रीवास्तव का गाना ‘कजरवा’ दर्शकों के दिलों को खूब भा रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

May 12, 2022

Bhojpuri Song Kajrawa Launched Shilpi Dehati and Mahi in Frame

Bhojpuri Song Kajrawa Launched Shilpi Dehati and Mahi in Frame

भोजपुरी सिनेमा जगत में बहुत कम समय में अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। उनके वीडियो रिलीज के साथ ही मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं। अपने एक से बढ़कर एक म्यूजिक वीडियो से धमाल मचा रही हैं। हर गाने में वो कमाल के डांस मूव्स के साथ अपने एक्सप्रेशंस से फैंस का दिल ही जीत रही हैं। ऐसे में अब एक और नया गाना ‘कजरवा’ का वीडियो धमाल मचा रहा है।

भोजपुरी गाना ‘कजरवा' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। शिल्पी देहाती के इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की सुपरहॉट और बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। ऐसे में शिल्पी देहाती की आवाज और माही की अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं। गाने में माही सहेलियों से मन बात कर रही हैं कि दिन में जिया मेरा डर जाता है ए सखी, दिल में मेरा धड़क जाता है ए सखी, जब आंखों में काजल लगती हूं तो आ जाते हैं बादल ए सखी। गाने के शब्दों का भाव शिल्पी देहाती ने अपनी आवाज से बखूबी भर दिया है इसके साथ ही माही ने पूरे सांग में अपनी मुस्कान को एक भी जगह पर गिरने नहीं दिया है।

यह भी पढ़े - दो रुपए में मिलेगा एक लीटर स्वच्छ व शुद्ध पानी, आईआईटी कानपुर ने बनायी डिवाइस

एक्शप्रेशन से भोजपुरी गीनों को मिलती जान

वैसे तो हर भोजपुरी गीत में कलाकारों के जबरदस्त हाव-भाव होते है। इस गीत में शिल्पा देहाती ने अपना हुनर बखूबी फैंस का दिल जीतने के लिए दिखाया है। इसी से गाने ने एक जबरदस्त किक दी है। शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने ‘कजरवा’ के वीडियो में माही की कातिलाना अदाएं और एक्सप्रेशन्स देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे। गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है।

इस टीम ने तैयार किया गाना

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सिंगर शिल्पी देहाती और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने ‘कजरवा’ को अंगद चौहान ने लिखा है। इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इसके वीडियो के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं, इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। सांग का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है। इस गाने के वीडियो को गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है। मिक्स मास्टर राज शर्मा और एडिट मीत द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़े - 12वीं पास भी बन सकते हैं ड्रोन पॉयलट, देश में एक लाख से अधिक वैकेंसी