
लखनऊ. भोजपुरी फिल्म जगत इस बार अपने गाने, बोल्ड एक्टरेस या किसी फिल्म को लेकर चर्चा में नहीं है। इन दिनों भोजपुरी जगत में सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म स्टार पवन सिंह व खेसारी लाल यादव के विवाद की हो रही है। इन दोनों स्टार का विवाद सार्वजनिक हो गया है। इसी बीच फिल्म स्टार निरहुआ ने दोनों के विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
निरहुआ ने दिया बयान
निरहुआ यादव ने दोनों फिल्म अभिनेताओं के विवाद को लेकर कहा कि हम सभी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हम सभी कलाकार अक्सर पार्टी व अवॉर्ड फंक्शन में मिलते रहते हैं। दोनों के विवाद को लेकर बात करते हुए निरहुआ ने कहा कि खेसारी की आदत है कि वह जब भी पवन सिंह से मिलता है तो अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बताने लगता है। निरहुआ ने कहा कि जब मैंने खेसारी लाल के विवाद के बारे में बात की तो पवन सिंह ने कहा कि मैंने इतना काम करने के बावजूद अभी तक सिर्फ 3 बीएचके फ्लैट लिया है और खेसारी हर रोज बिल्डिंग पर बिल्डिंग खरीद रहा है यह सोच कर मेरा दिमाग खराब हो जाता है।
पवन के स्टेज से किया था इशारा
बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर टिप्पणी की थी इस दौरान पवन सिंह ने आपत्तिजनक इशारे भी किए थे। पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर इशारा करते हुए कहा था कि आज खेसारी लाल यादव जहां पर हैं वहां मैं बहुत पहले पहुंच चुका हूं। पलटवार करते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा था कि मंच पर किसी भी अभिनेता को दारू पीकर नहीं आना चाहिए। कार्यक्रम में पवन सिंह के कमेंट के बाद खेसारी लाल यादव ने वीडियो जारी कर अपनी भड़ास निकाली थी। वीडियो में खेसारी लाल यादव ने कहा कि स्टेज पर चढ़कर दारू पीकर इस तरह के इशारे करने वाले के बारे में समझा जा सकता है कि उसे किस तरह की शिक्षा मिली है। मैं तो शर्म से मर जाऊं मुझे स्टारडम दिखाने का शौक नहीं है। पवन सिंह को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा था कि पवन सिंह गोबर सिंह हो गए भगवान ने जवाब दी है इसका उन्हें सही प्रयोग करना चाहिए।
Published on:
20 Dec 2021 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
