29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLA दर्जी: आखिरकार क्या शिकायत है चांदनी सिंह को रितेश पांडे से

MLA दर्जी का नया सांग 'हमार होई दुर्गतिया तू त लइबा सवतिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 27, 2022

MLA दर्जी:  आखिरकार क्या शिकायत है चांदनी सिंह को रितेश पांडे से

MLA दर्जी: आखिरकार क्या शिकायत है चांदनी सिंह को रितेश पांडे से

लखनऊ ,भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और चाँदनी सिंह स्टार भोजपुरी फिल्म "एमएलए दर्जी" का रोमांटिक गाना "हमार होई दुर्गतिया तू त लइबा सवतिया" फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने रितेश पांडे ने मधुर आवाज में यह गाना गाया है। उनके साथ गायिका प्रियंका सिंह ने स्वर में स्वर मिलाया है।

गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि रितेश पांडे से अदाकारा चांदनी सिंह शिकायत करते हुए कहती हैं कि हमार होई दुर्गतिया तू त लइबा सवतिया। यह बात वो बीच बाजार में कह रही हैं। जिसकी रितेश पांडे सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में रितेश पांडे और चांदनी सिंह का रोमांटिक अंदाज मन लुभाने वाला है। यह वीडियो काफी शानदार बनाया गया है। इस गाने का म्यूजिक भी बहुत शानदार बना है। गीतकार शेखर माधुर के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार साहिल खान ने।

लिंकः https://youtu.be/1YkgT8Nh-pY

तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म एमएलए दर्जी के निर्माता दीपक शाह हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक तौहीद, संगीतकार साहिल खान, गीतकार संतोष पुरी, आज़ाद सिंह, शेखर मधुर हैं। डीओपी सत्य प्रकाश हैं। स्टार कास्ट रितेश पांडे, चांदनी सिंह, मणि भट्टाचार्य, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, पप्पू यादव, अनूप अरोड़ा, भानु पांडेय, नंदिनी चौबे आदि हैं। फिल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इसे भी पढ़े: सास-ननद से परेशान नीलम गिरी ने दी 'फिनायल पीके मर जाईब' की धमकी

इसे भी पढ़े: 'अफसर बिटिया' के सेट से आया श्रुति राव और प्रदीप के शर्मा का मजेदार वीडियो