
यूपी में 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ा मौका, ग्रामीण डाक सेवक के निकली 2500 वैकेंसी, तुरंत करें आवदेन
India Post GDS Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश डाक विभाग में बंपर सरकारी नौकरियां हैं। डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 2500 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास है। मतलब 10वीं कक्षा पास युवाओं के लिए शानदार मौका है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, ग्रामीण डाक सेवक के 2500 रिक्त पदों में से 1189 रिक्त पद अनारक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई से जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून तक है। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर करना है। ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं।
डाक विभाग ने निकाली नौकरी
डाक विभाग ने युवाओं को एक बड़ा मौका दिया है। डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और अन्य सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के लगभग 39,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। तो सभी दसवीं पास युवा तैयार हो जाएं और 5 जून से पहले आवदेन कर दें।
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवश्यक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार को दसवीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों का सेलेक्शन दसवीं में मिले अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए होगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी जानें
1- ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)- 12 हजार रुपए महीने
2- असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर/डाक सेवक (ABPM/Dak Sevak)- 10 हजार रुपए महीने
Published on:
15 May 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
