1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली बाद टीम योगी में बड़ा फेरबदल, शामिल हो सकते हैं कई नए चेहरे

BJP News: बिहार के बाद अब भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार कर रही है। होली बाद सरकार और संगठन स्तर पर बदलाव किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Mar 02, 2025

होली बाद टीम CM योगी में बड़ा फेरबदल, शामिल हो सकते हैं कई नए चेहरे

UP News: भारतीय जनता पार्टी के लिए मार्च का महीना बेहद जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में संगठन से लेकर सरकार स्तर पर बड़े बदलाव की तैयारी है। इस दौरान, कई प्रमुख चेहरे बदले जाएंगे। बिहार के बाद अब यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी है, जो होली के बाद की जाएगी।

सीएम योगी की टीम में शामिल हो सकते हैं नए सदस्य

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, योगी सरकार की टीम में 6-7 नए सदस्य शामिल हो सकते हैं। मंत्रिमंडल में विस्तार होने से पहले प्रदेश के कई जिलों को नए जिलाध्यक्ष मिल जाएगें। इसके बाद, पार्टी की योजना है कि प्रदेश को नया अध्यक्ष मिल जाए। होली बाद संगठन और सरकार स्तर पर होने वाला बदलाव मिशन-2027 को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। पार्टी का फोकस जातीय और क्षेत्रीय गुणा-गणित साधने पर है। 

भूपेंद्र सिंह चौधरी सरकार में हो सकते हैं शामिल

वहीं, भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें कुछ मंत्रियों को महंगी भी पड़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी फिर सरकार में शामिल हो सकते हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में सरकार की भागीदारी बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं। ऐसे में, भाजपा का पूरा फोकस क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को मजबूत करने पर है।

यह भी पढ़ें: उर्दू को लेकर योगी और ओवैसी में छिड़ी जंग ! कहा- योगी वैज्ञानिक क्यों नहीं बन गए ?

दो नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

इसके अलावा, सरकार में दो नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। साथ ही, किसी ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाया जा सकता है, जो अभी किसी सदन में शामिल न हो। माना जा रहा है कि ऐसे व्यक्ति को जितिन प्रसाद के सांसद बनने के बाद से रिक्त चल रही विधान परिषद सीट पर सदन में भेजा जा सकता है।