बाइक चोरी करते चोर हुआ सीसीटीवी में कैद। दरवाजे से खड़ी गाड़ी पर चोरों ने किया हाथ साफ। लखनऊ पुलिस का खौफ हुआ खत्म चोरों के हौसले हुए बुलन्द। पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित सुषमा हॉस्पिटल के पास से अपाचे बाइक हुई चोरी। चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद। गाजीपुर थाना क्षेत्र की घटना।