15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bird Flu से क्या इंसानों को भी खतरा है? ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान

- जानें, क्या है बर्ड फ्लू या avian flu, क्या हैं इसके symptoms- उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में Bird Flu का अलर्ट

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jan 05, 2021

photo_2021-01-05_16-33-49.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग को राज्य में पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से अभी निजात भी नहीं मिली थी कि बर्ड फ्लू (Bird Flu) की बीमारी ने टेंशन बढ़ा दी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल बर्ड फ्लू की चपेट में हैं। बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और कर्नाटक के अलावा उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग को राज्य में पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। एवियन इंफ्लूएंजा वायरस से होने वाली इस बीमारी को पक्षियों के लिए ही नहीं इंसानों के लिए भी घातक बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू और क्या हैं इसके लक्षण...

क्या है बर्ड फ्लू?
- बर्ड फ्लू की बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 की वजह से होती है
- एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पक्षियों और इंसानों को अपना शिकार बनाता है
- मुर्गी, टर्की, गीस, मोर और बत्तख जैसे पक्षियों में बर्ड फ्लू तेजी से फैलता है
- इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रभाव से इंसान और पक्षियों की मौत तक हो सकती
- एवियन फ्लू को अक्सर बर्ड फ्लू कहा जाता है, जिसके कारण पक्षियों में रेस्पिरेटरी बीमारी हो जाती है

यह भी पढ़ें : आपको कब लगेगा कोरोना का टीका, ऐसे मिलेगी पूरी जानकारी

बर्ड फ्लू के लक्षण
- लगातार कफ रहना
- नाक बहना
- सिर दर्द रहना
- गले में सूजन
- मांसपेशियों में दर्द
- दस्त
- हर वक्‍त उल्‍टी या मतली का महसूस होना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना
- सांस लेने में समस्या के साथ निमोनिया हो सकता है।
- कंजंक्टिवाइटिस (आंख का इंफेक्शन)

यह भी पढ़ें : Research- ब्लड ग्रुप नहीं देखता कोरोना, खतरा सबको बराबर


बर्ड फ्लू से कैसे बचें?
- संक्रमित पक्षियों से दूर रहें
- आपके एरिया में बर्ड फ्लू का संक्रमण है तो नॉनवेज से परहेज करें
- साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, मास्क पहनें

क्या इंसानों को भी बर्ड फ्लू का खतरा है?
इन्फ्लूएंजा वायरस आमतौर पर इंसानों को संक्रमित नहीं करता है, लेकिन वर्ष 1997 इस फ्लू से मानव संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि बर्ड फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन दुर्लभ है। इंटरनेट पर मौजूद खबरों के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2003 से वर्ष 2019 के बीच दुनिया भर में H5N1 के कुल 861 मानव मामलों की पुष्टि की, जिनमें से 455 मौत हो गई। इंसानों में आमतौर पर यह बीमारी मुर्गियों या संक्रमित पक्षियों से फैलती है। बर्ड फ्लू का वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए इंसानों में प्रवेश करता है।

यह भी पढ़ें : अब कोरोना मरीजों का होगा रैंडम जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट, नहीं बच पाएगा वायरस का नया स्ट्रेन


ध्यान दें : उपरोक्त खबर में सलाह और सुझाव सिर्फ आपकी सूचना के लिए हैं। ये जानकारियां इंटरनेट से जुटाई गई हैं। ऐसे में इसे चिकित्सक की सलाह न समझें। इस बीच अगर आपको बर्ड फ्लू जैसे लक्षण दिखें, कोई परेशानी हो या फिर सम्बंधित बीमारी के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।