22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब किसी भी जिले से बनवा सकते हैं बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट, मात्र 3-4 घंटे में होगा जारी

Birth and Death Certificate: उत्तर प्रदेश में अब किसी भी जिले से व्यक्ति अपना बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट बनवा सकता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Sep 16, 2024

Birth and Death Certificate

Birth and Death Certificate: उत्तर प्रदेश में अब रेलवे टिकट की तरह किसी भी जिले से आप अपना बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और मात्र 3-4 घंटे में आप सर्टिफिकेट पा सकते हैं। यूपी सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था लागू करने वाली है। नगर विकास विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।

नगर निगम से बनवाने पड़ते हैं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

दरअसल, आमतौर पर जन्म प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिले के नगर निगम के चक्कर काटने होते हैं। जांच के बाद नगर निगम से प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए सॉफ्टवेयर तैयार होते ही यह राज्य के हर नगर निगम में लागू कर दिया जाएगा।

किसी भी जिले में कर सकेंगे सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि जैसे असम के रेलवे स्टेशन में जाकर कोई व्यक्ति लखनऊ से कानपुर का ऑफलाइन टिकट बनवाता है, वैसी ही व्यवस्था नगर निगम में शुरू की जाएगी। मंत्री के मुताबिक, हर जिले के नगर निगम में हम एक ऐसी खिड़की खोलेंगे, जहां व्यक्ति किसी दूसरे नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके साथ ही, व्यक्ति को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम में जाने कि जरुरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: 100 रुपए तक महंगी हो सकती है प्याज, समझिए क्यों अचानक बढ़े रेट

3-4 घंटे में बनेगा सर्टिफिकेट

नगर विकास मंत्री ने बताया कि विभाग सिर्फ आवेदन करने की ही सुविधा नहीं बल्कि प्रमाण पत्र को 3-4 घंटे के अंदर बनाने की सुविधा भी दे रहा है। प्रमाण पत्र का आवेदन करते समय खिड़की में मौजूद कर्मी आवेदक को एक तय समय बताएगा, जो तीन से चार घंटे के बाद का हो सकता है। हालांकि, इसकी जांच बाद में होती रहेगी।