30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी से अपना दल का रिश्ता टूटने की कगार पर, उपचुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका देने की तैयारी

- भारतीय जनता पार्टी अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को ज्यादा तवज्जो देने के मूड में नहीं है- यूपी विधानसभा उपुचनाव : अपना दल के प्रभाव वाली प्रतापगढ़ सीट पर अपना कैंडिडेट उतार सकती है बीजेपी

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 31, 2019

BJP and Apna Dal alliance

अपना दल के प्रभाव वाली प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा सीट पर अपना कैंडिडेट उतार सकती है बीजेपी, अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (UP Vidhansabha Upchunav) से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की पार्टी अपना दल (एस) (Apna Dal) और बीजेपी का गठबंधन टूट सकता है। केंद्र के बाद राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में अपना दल (एस) को नजर अंदाज करने वाली बीजेपी (BJP) अपने इस सहयोगी को ज्यादा तवज्जो देने के मूड में नहीं दिख रही है। सूत्रों की मानें तो यूपी विधानसभा उपचुनाव (Vidhansabha Upchunav) में भारतीय जनता पार्टी अपना दल के खाते की प्रतापगढ़ सदर सीट (Pratapgarh Vidhansabha Seat) सहित सभी 13 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, जबकि अपना दल किसी भी सूरत में प्रतापगढ़ सीट भाजपा को नहीं देना चाहता। ऐसे में अगर इस सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया तो निश्चित तौर पर दोनों दलों के रिश्तों में दरार आ जाएगी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 13 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इनमें 10 सीटें बीजेपी के पास और एक-एक सीट सपा-बसपा और अपना दल के पास है। इनमें से 11 सीटें विधायकों के सांसद बनने के कारण रिक्त हुई हैं। हमीरपुर सीट पर भाजपा विधायक को अयोग्य घोषित किया गया है, जबकि घोषी की विधानसभा सीट फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाने के बाद रिक्त हुई है। 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Elections 2017) के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल को 11 सीटें दी थीं, जिनमें एक प्रतापगढ़ सदर सीट भी थी। इस सीट पर संगमलाल गुप्ता विधायक चुने गये थे, जिन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने टिकट पर प्रतापगढ़ से सांसदी का चुनाव लड़ाया। अब भाजपा की राज्य इकाई खुद प्रतापगढ़ सीट से चुनाव लड़ना चाहती है। इस सीट पर बीजेपी अपना प्रत्याशी उतारेगी या फिर पूर्व की तरह यह सीट अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को देगी? इस पर अंतिम निर्णय बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का होगा।

यह भी पढ़ें : योगी मंत्रिमंडल में यह हैं सबसे गरीब मंत्री और इनके पास है बेशुमार दौलत, जानें- 56 मंत्रियों के बारे में

अनुप्रिया पटले को तीसरा झटका देने की तैयारी
नरेंद्र मोदी कैबिनेट (Narendra Modi Cabinet) में अनुप्रिया पटेल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली तो योगी आदित्यनाथ के पहले मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi Cabinet Resuffle) में भी अपना दल (एस) को नजर अंदाज कर दिया गया। योगी मंत्रिमंडल विस्तार में अपना दल (एस) के अध्यक्ष व अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल को मंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर थी। अब उपचुनाव के बहाने बीजेपी प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा सीट अपना दल (एस) से लेने की तैयारी में है। बीजेपी विधासनभा उपचुनाव के जरिये अपना दल (एस) को एक के बाद एक तीसरा झटका देने की तैयारी में है।

वेट एंड वाच की स्थिति में अपना दल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिस तरह से राज्य में कुर्मी बिरादरी के नेताओं को महत्वपूर्ण पद देकर अनुप्रिया (Anupriya Patel) की पार्टी को नजअंदाज करने की कोशिश कर रही है, अपना दल (एस) खेमे की बेचैनी बढ़ा दी है। फिलहाल, अपना दल (एस) वेट एंड वॉच की स्थति में है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उपचुनाव में अगर बीजेपी प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारती है तो दोनों दलों के गठबंधन में दरार पड़ना तय है। फिलहाल, भाजपा के साथ-साथ अपना दल (एस) (Apna Dal) भी प्रतापगढ़ सीट पर चुनावी तैयारी में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव एक फिर इस पार्टी से करने जा रहे हैं गठबंधन, सपा के बड़े नेता ने खुद किया खुलासा