
सोशल मीडिया के जरिये सीएम योगी समेत बीजेपी के प्रमुख नेता राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं तो विपक्षी दल सरकार को घेर रहा है।
लखनऊ. यूपी विधानसभा उपचुनाव के बाद से प्रमुख विपक्षी दल पग-पग पर सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी को घेर रहे हैं। भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में पांच नवम्बर से आंदोलन करने जा रही है तो अखिलेश यादव पूरे यूपी में साइकिल चलाकर जनता का दिल जीतने की जुगत में हैं। हालांकि, बसपा की ओर से अभी किसी ऐसे कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई, लेकिन मायावती ट्विवटर पर जरूर सक्रिय हैं। वहीं, सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी भी विपक्ष की धार कुंद करने की योजना पर काम कर रही है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हाल ही में सपन्न हुए उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित है, वहीं बीजेपी हारी हुई हर सीट का मंथन कर संगठन को और मजबूती से खड़ा करने पर जो दे रही है। योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी, मायावती और अखिलेश यादव समेत हर पार्टी का बड़ा नेता सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय है। सोशल मीडिया के जरिये सीएम योगी समेत बीजेपी के प्रमुख नेता राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं तो विपक्षी दल सरकार को घेर रहा है।
विपक्ष की धार कुंद करने में जुटी बीजेपी
यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से आठ सीटों पर जीत के बावजूद भाजपा के रणनीतिकार इससे संतुष्ट नहीं हैं। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने प्रदेश के एक-एक जिले की एक-एक विधानसभा सीट के लिए रणनीति बना रहे हैं...
प्रदेश भर में साइकिल चलाएंगे सपाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित सपाई अब प्रदेश भर में साइकिल यात्रा निकालने की तैयारी मेें है। साथ ही संगठन को और गतिशील बानने के लिए के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जिलों का दौरा करेंगे...
पांच नवम्बर से कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन
खस्ताहाल अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश की बदहाल आर्थिक व्यवस्था और जनमानस के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी पांच नवम्बर से आन्दोलन करने जा रही है...
मायावती ट्विटर पर ही सक्रिय
उपचुनाव परिणाम के बाद से बीजेपी, सपा और कांग्रेस जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं, लेकिन बसपा खेमे में अभी भी सन्नाटा पसरा है। मायावती जरूर ट्विटर पर सक्रिय हैं। करीब रोजाना हर छोटी-बड़ी घटना पर उनका ट्वीट जरूर आ जाता है, लेकिन बसपा की ओर से अभी ऐसे किसी कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं मिली है, जिसमें बसपा नेता-कार्यकर्ता जनता के बीच जा रहे हैं।
Published on:
02 Nov 2019 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
