21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रचार की लिस्ट से PM मोदी और अमित शाह ने अपना नाम वापस क्यूँ लिया? BSP में राजनीतिक हलचल तेज..

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा और सपा आमने सामने हैं। वहीं बसपा ने सिर्फ अपने एक प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने इन चुनावों से दूरी बनाई है। हर तरह से राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं भाजपा, बसपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बसपा चीफ मायावती ने खुद को इस चुनाव से दूर रखा है जबकि सतीश चन्द्र मिश्रा को भी आजमगढ़ में प्रचार करने से रोक दिया है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट भाजपा ने भी जारी कर दी है। आजमगढ़ और रामपुर सीट पर प्रचार करने वाले नेताओं की लिस्ट में से पीएम मोदी और अमित शाह ने दूरी बनाई है। भाजपा की लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेता स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jun 09, 2022

PM Modi and Amit Shah File Photo on by election Azamgarh And Rampur Seat

PM Modi and Amit Shah File Photo on by election Azamgarh And Rampur Seat

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को भी इन चुनावों में प्रचार करने से रोक दिया गया है। इसके पीछे पार्टी की क्या रणनीति है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। हालांकि राजनीति में कुछ भी कभी भी हो सकता है। अब देखना है कि भाजपा इस चुनाव को कितने अंतर से जीतेगी या हरेगी, क्यूंकी ये सीट आजमगढ़ सपा का गढ़ मानी जाती है। पहले इसी सीट पर मुलायम सिंह सांसद थे फिर अखिलेश यादव सांसद बनें। मोदी की लहर 2014 और 2019 में भी ये सीट भाजपा नहीं जीत पाई थी। अब मायावती का कितना अहम योगदान होगा इस सीट को भाजपा के पक्ष में ये तो वक़्त ही बताएगा। फिलहाल चर्चा में पीएम मोदी का प्रचार करने नहीं आना बना हुआ है।

भाजपा के लिए रक्षामंत्री राजनाथ, सीएम योगी समेत प्रदेश एक कई दिग्गज मांगेंगे वोट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी दोनों सीट पर प्रचार करेंगे। इस लिस्ट में राधा मोहन सिंह, सुनील ओझा, संजीव चौरसिया, महेंद्र नाथ पांडे, मुख्तार अब्बास नकवी, साध्वी निरंजन ज्योति, एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा समेत कई सांसद व केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

यह भी पढे:हमारे घरों पर बुलडोजर चलाने की सोची भी तो हम सड़कों पर कफ़न बाँध कर निकलेंगे

यूपी के मंत्री भी प्रचार लिस्ट में शामिल

मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री धर्मपाल सिंह, भूपेंद्र चौधरी, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल नंदी, अरविंद कुमार शर्मा, अनिल राजभर भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। इसके साथ ही मंत्री जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, गिरीश यादव, जसवंत सैनी, बलदेव ओलख, विजय लक्ष्मी गौतम, विनोद सोनकर, सकलदीप राजभर, हरिनारायण राजभर, सांसद प्रवीण निषाद, रविंद्र कुशवाहा, संगीता यादव, अनूप गुप्ता, मोहित बेनीवाल और धर्मेंद्र सिंह को भी जगह मिली है।

यह भी पढे:राष्ट्रपति चुनाव: 2 बड़े नेताओं पर सबकी निगाहें, PM मोदी, अमित शाह भी दिखा रहें नरमी, नाम फ़ाइनल..