29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT से बीटेक, अमेरिका में नौकरी, जानिए कौन हैं यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मोहित बेनीवाल

UP Vidhan Parishad Chunav 2024: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारोें की घोषणा कर दी। बीजेपी ने मोहित बेनीवाल को युवा जाट प्रत्याशी के रूप में पश्चिमी यूपी से उम्मीदवार घोषित किया है। आइए जानते हैं कौन हैं मोहित बेनीवाल।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 10, 2024

up_vidhan_parishad_chunav_2024.png

UP Vidhan Parishad Chunav 2024

UP Vidhan Parishad Chunav 2024: बीते दिन बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारोें की घोषणा कर दी। भाजपा की ओर से जारी की जाने वाली सात उम्मीदवारों की लिस्ट में एक नाम मोहित बेनीवाल का भी शामिल है। बीजेपी ने मोहित बेनीवाल को युवा जाट प्रत्याशी के रूप में मोहित बेनीवाल को पश्चिमी यूपी में उतारकर बड़ा संदेश देते हुए यह बता दिया है कि भाजपा की प्राथमिकता में जयंत चौधरी के अलावा अन्य जाट चेहरे भी मौजूद हैं। बता दें, मोहित बेनीवाल (Mohit Beniwal) वेस्ट यूपी में 13 जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाकर चर्चा में आए थे। अब बीजेपी ने यूपी विधान परिषद चुनाव (UP Vidhan Parishad Chunav 2024) के लिए मोहित बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि मोहित बेनीवाल आखिर हैं कौन?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मोहित बेनीवाल की (Mohit Beniwal) पहचान युवा जाट नेता (Yuva Jat Leader) के तौर पर होती है, जिन्हें बीते दिन भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें, मोहित भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वेस्ट यूपी के 14 में से 13 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाकर जनता समेत बड़े नेताओं को भी चौंका दिया था। ऐसा पहली बार हुआ जब वेस्ट यूपी में 13 जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर एक साथ भाजपा के उम्मीदवारों का कब्जा हुआ। रामपुर लोकसभा उपचुनाव और रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भी विधान परिषद प्रत्याशी मोहित बेनीवाल की रणनीति ने जीत दिलाई थी। वहीं किसान आंदोलन के दौरान जनता के बीच पार्टी के विपरीत रुख होने के बाद भी विधानसभा चुनाव में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन कराया। वर्तमान समय में मोहित बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वे युवा मोर्चा में भी कई बड़े पदों पर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मोहित बेनीवाल यूपी के बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। बीते दो सालों से वह चुनाव को देखते हुए काफी सक्रिय भी हो गए थे। लेकिन, गठबंधन में आने के बाद बिजनौर सीट जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पार्टी आरएलडी के पाले में चली गई। लेकिन बीजेपी ने पार्टी के लिए कर्मठ नेता के रुप में काम करने वाले मोहित बेनीवाल को विधान परिषद चुनाव (UP Vidhan Parishad Chunav 2024) में उम्मीदवार घोषित कर दिया। बता दें, मोहित 2007 से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने भाजपा सरकार को घेरा, बोले- यूपी के लोग स्वागत अच्छा करते हैं तो विदाई भी अच्छी करते हैं

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ उम्मीदवार बनाए जाने पर मोहित बेनीवाल ने भाजपा का धन्यवाद किया। मोहित ने कहा कि भरोसे की कसौटी पर पूरी ईमानदारी से खरा उतरूंगा। विकसित भारत यात्रा में सहभागिता का मौका पीएम मोदी और संगठन नेतृत्व ने दिया है, यूपी की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश करूंगा। आईआईटी एल्युमिनाई को साथ लेकर देश और यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए यूनिक प्रयास करूंगा। बता दें, मोहित ने दिल्ली के आईआईटी से बीटेक की पढ़ाई की है और 2000 से 2005 तक उन्होंने अमेरिका में रह कर अमेरिकी फॉरच्यून 200 कंपनी में नॉर्थ अमेरिका टेक्नोलॉजी हेड के रूप में काम भी किया है।