
इस तरह बन रही रणनीति, शिया धर्मगुरु मांगेगे भाजपा के लिए वोट
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में शिया मुसलमानों को साथ लाने की कोशिश में जुट गई है। रविवार को भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब ने बहुत सारे शिया मौलानाओं के साथ लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि शिया मुसलमान और शिया धर्मगुरु अपने समाज से अपील करेंगे कि वे लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दें क्योंकि शिया मुसलमानों का हित सिर्फ इसी पार्टी ने किया है।
भाजपा को बताया शियाओं का हितैषी
बुक्कल नवाब ने कहा कि बसपा ने हमारे मौलानाओं को शिया होने के कारण जेल में डाला। हमारे ऊपर एनएसए लगा दिया अलम निकालने पर। सपा आजम खान के कहने पर चकरघिन्नी की तरह नाचती है। आजम खान के कहने पर हमारे धर्मगुरुओं पर लाठी चार्ज कराया गया। कांग्रेस ने भी शिया मुसलमानों पर जुल्म ढाया है। सिर्फ भाजपा ने ही शिया मुसलमानों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में लंबे समय से बंद पड़े शिया मुसलमानों के जुलूस को 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने शुरु कराया था। मोदी सरकार में मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। योगी आदित्यनाथ ने शिया मुसलमानों के पहले इमाम के जन्मदिन की छुट्टी रद्द नहीं होने दी।
शिया धर्मगुरु करेंगे भाजपा की मदद
प्रेस कांफ्रेस के दौरान बुक्कल नवाज के साथ देश और प्रदेश के कई हिस्सों से आये मौलाना मौजूद रहे। बुक्कल नवाब ने कहा कि शिया मुसलमान और मौलाना चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। अगली मीटिंग ताज होटल में होगी। मीटिंग में 250 से ज्यादा मौलाना शामिल होंगे। ये मौलाना समाज का एक-एक वोट भाजपा को देने की अपील करेंगे। शियाओं का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा और 2019 में मोदी जी की सरकार बनेगी। बुक्कल नवाब ने कहा कि 80 प्रतिशत शिया मुसलमान पूरे प्रदेश में शिया धर्मगुरुओं और असरदार शिया मुसलमानों से मिलकर शिया समाज का वोट भाजपा को दिलाने का कार्य करेंगे।
सपा-बसपा गठबंधन पर जताई शंका
भाजपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के मेल किसी कीमत पर नहीं होगा। बसपा सपा को 17 सीटें दे रही है। बसपा और कांग्रेस का मेल हो रहा है। देश भर में बसपा और कांग्रेस का मेल हो रहा है। कई राज्यों में कांग्रेस और बसपा में मेल हो रहा है। पूरे देश में ये हो रहा है। मेरी बात गलत निकल जाए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोई कितना भी गठबंधन कर ले, 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
Updated on:
24 Jun 2018 10:13 pm
Published on:
24 Jun 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
