
UP Nikay Chunav : ब्रज क्षेत्र के एक सांसद की पत्नी ने उनकी कथित प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान सांसद मौके से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा "ब्रजभूमि से आते हैं सांसद जी…थोड़ी रास लीला की आकांक्षा जगी…मगर कहते हैं ना कि इश्क़ और मुश्क छिपाए नहीं छिपता…छप गया गाल पर…सांसद महोदय तो कट लिए पतली गली से मगर प्यार बेचारा जलील भी हुआ और पत्नी से पिट भी गया। ऐसे सांसद अपनी जनता का क्या भला करेंगे।
वहीं इसके जवाब में दूसरे यूजर ने लिखा "सभी सेक्यूलरों को भाजपा वालों का चरित्र रामचन्द्र जी के जैसा चाहिए। बस जय श्री राम का नारा नही लगना चाहिए आजादी सिर्फ अपने लिए चाहिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा "पार्टी की रीति नीति से सही लगते है अबकी बार राज्यपाल बनेंगे।"
इतना ही नहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है "बेचारे सांसद जनता का विकास कर रहे थे पर अब न घर के हुवे न घाट के। हालांकि अभी तक सांसद की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Updated on:
04 May 2023 02:01 pm
Published on:
04 May 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
