20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: कर्नाटक में कुछ बड़ा खेला करने वाली है बीजेपी, केशव मौर्य ने दिए सियासी संकेत

UP News: 4 दिनों तक कर्नाटक के सीएम को लेकर लंबा मंथन चला। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के नाम पर मोहर लगी। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक दावा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 18, 2023

keshav_prasad_maurya.jpg

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने लिखा, "

UP News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सीएम को लेकर सियासी अटकलें चल रही थी। जिस पर गुरुवार शाम को पूर्ण विराम लग गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम बनेंगे और डिप्टी सीएम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार होंगे। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो बीजेपी के प्लान को लेकर सियासी संकेत देता है।

गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक ट्वीट करके सभी को चौंका दिया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आलाकमान जब कमजोर होता है, तब ढैया-ढैया होता है।" इसके बाद से ही राजनीतिक अटकलें फिर से तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें: UP Politics: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले, अखिलेश चल रहे हिंदू के राह पर, मुसलमान किसी के बंधुवा मजदूर नहीं

सिद्धारमैया और शिवकुमार को किया गया राजी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ मीटिंग की। इसके बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार को सीएम और डिप्टी सीएम के लिए राजी किया गया। दोनों की सहमति मिलने के बाद गुरुवार की सुबह खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की। फिर जा करके कर्नाटक के सीएम का अधिकारिक रूप से घोषणा की गई।

कांग्रेस और जेडीएस को तोड़कर बनी थी बीजेपी सरकार
गौरतलब है कि 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी। लेकिन बाद ये सरकार गिर गई और बीजेपी ने वहां पर सरकार बना ली। अब एक फिर से कर्नाटक को लेकर केशव प्रसाद मौर्य के बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें: स्पा और मसाज सेंटरों के लिए यूपी सरकार तैयारी कर रही गाइडलाइन, तेल-दवा के लिए लेना होगा लाइसेंस