27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में नगर निकाय का चुनावी शंखनाद, सभी पार्टियों ने उतारे प्रत्याशी, देखिए बीजेपी की लिस्ट

नगर निकाय चुनाव में महिला की दावेदारी देखने को मिलेगी, सभी पार्टियों ने अपने महिला उम्मीदवारों को जिताने के लिए कसी कमर।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 17, 2023

कार्यसमिति सदस्य को मिला मौका

कार्यसमिति सदस्य को मिला मौका

यूपी में नगर निकाय का चुनावी शंखनाद हो चुका है और प्रदेश के सभी सियासी दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने भी मेयर प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav: सपा पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया नामांकन

दिल्ली में हुआ नाम का मंथन

आपको बता दें कि प्रदेश भूपेंद्र अध्यक्ष चौधरी उनके साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद ही प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगी है।

यह भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav के पहले चरण के लिए 10 महापौर और 439 पार्षद पद के लिए नामांकन

कार्यसमिति सदस्य को मिला मौका

लखनऊ नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल । वर्तमान में उत्तर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व में क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निर्वहन करते हुए विगत लगभग 30 वर्षों से पार्टी में कार्यरत हैं। पूर्व सैनिक प्रेम खर्कवाल की धर्मपत्नी है और श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे सांप्रदायिक संगठनों पर सुप्रीम कोर्ट लगाए रोक : शमीम खान

सुषमा को लखनऊ महापौर प्रत्याशी घोषित होने पर पार्टी संगठन कार्यकर्ताओं सहित सभी विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया कि पार्टी द्वारा संगठन में लंबे अरसे से कार्यरत वरिष्ठ कार्यकर्ता को अवसर प्रदान किया गया।

बीजेपी ने कई मेयर के टिकट काटे

मंत्री नंदी की अभिलाषा का प्रयागराज से टिकट कटा वो दो बार की सिटिंग मेयर थी। लखनऊ से प्रबल दावेदारी रखने वाली संयुक्ता भाटिया का भी कटा टिकट। अपर्णा यादव, नम्रता पाठक ,मालिनी अवस्थी सहित दर्जनों मजबूत,

देखें बीजेपी के मेयर प्रत्याशियों की सूची, किसको मिली जिम्मेदारी

. लखनऊ से सुषमा खरकवाल को बनाया प्रत्याशी
. मथुरा वृंदावन से विनोद अग्रवाल मेयर प्रत्याशी
. गोरखपुर से मंगलेश श्रीवास्तव मेयर प्रत्याशी
. प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश मेयर प्रत्याशी
. वाराणसी से अशोक तिवारी मेयर प्रत्याशी
. मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल मेयर प्रत्याशी बने
. फिरोजाबाद से कामिनी राठौर मेयर प्रत्याशी बनीं
. आगरा से हेमलता दिवाकर बीजेपी मेयर प्रत्याशी
. सहारनपुर से अजय कुमार बीजेपी मेयर प्रत्याशी
. झांसी से बिहारी लाल आर्य मेयर प्रत्याशी बने.