
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारम्भ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया तो समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। बैठक में यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021), योगी सरकार के चार साल और आगामी विधानसभा चुनाव सहित कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन हुआ, जिसके बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 10 महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।
बीजेपी कार्यसमिति के महत्वपूर्ण फैसले
1- भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पदाधिकारी यूपी पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगा
2. पंचायत चुनाव लड़ने से पहले भाजपा पदाधिकारी को अपने पद से इस्तीफा देना होगा
3. भाजपा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 3,051 कैंडिडेट्स को टिकट देगी
4. यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी 826 ब्लॉक प्रमुख पद पर प्रत्याशी उतारेगी
5. यूपी पंचायत चुनाव में बीडीसी और प्रधानी पद के लिए कैंडिडेट नहीं उतारेगी भाजपा, सिर्फ समर्थन देगी
6. योगी आदित्यनाथ के चार साल पूरे होने पर जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जाएंगी
7. सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ने 19 से 26 मार्च तक तय किये कार्यक्रम
8. 20 मार्च को 403 विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम होंगे, विधायक/सांसद/एमएलसी रहेंगे मौजूद
9. 21 मार्च को भाजपा पदाधिकारी 826 ब्लॉक के किसानों के बीच जाएंगे
10. 23 मार्च को भाजपा के 1,918 मंडलों में महिलाओं के साथ कार्यक्रम होंगे
Published on:
16 Mar 2021 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
