27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 नगर निगमों में ‘धन्यवाद मोदी’ सम्मेलन का आयोजन करेगी बीजेपी, इस खास वर्ग को लुभाने की कोशिश

यूपी में निकाय चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी के चलते बीजेपी लगातार लोगों के बीच में पहुंचने के लिए योजनाएं बना रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 28, 2023

BJP will organize Thank you Modi

पिछड़ें वर्ग को साधने के लिए बीजेपी 17 नगर निगमों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन करेगी।

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने यूपी निकाय चुनाव को सेमीफाइल के तौर पर लड़ा था। बीजेपी ने 17 के 17 नगर निगमों पर कब्जा कर लिया। इसके बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। यूपी में बीजेपी लगातार अपने कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी के चलते अब बीजेपी यूपी के सभी 17 नगर निगमों में ‘धन्यवाद मोदी’ सम्मेलन करने जा रही है।

‘धन्यवाद मोदी’ के सम्मेलन के जरिए बीजेपी पिछड़े वर्ग के प्रबुद्ध लोगों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। इस सम्मेलन में खासतौर पर पिछड़े वर्ग के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इन सम्मेलनों में पिछड़े वर्ग के नेताओं के जरिए मोदी सरकार में अति पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए हुए काम को बताकर इस प्रबुद्ध वर्ग को ‘अपना’ बनाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले वरुण गांधी ने नए संसद भवन में मां मेनका के साथ ली सेल्फी, पीछे मनोज तिवारी भी मुस्कुराए
हर जिला में पिछड़ा वर्ग का कार्यक्रम होगा
बीजेपी यूपी के अलग- अलग जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जहां पर पिछड़े वर्ग के ग्राम प्रधान से लेकर सासंद तक से संवाद करेगी। शनिवार को इसके लिए बीजेपी कार्यालय में मंथन किया गया। पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बताया कि अभियान के लिए अलग से योजना बनाया जा रहा है। इसके लिए हर जिले में मोर्चा पिछड़े वर्ग के खिलाड़ियों, साधु-संतों, डॉक्टरों, वकीलों, शिक्षकों से संपर्क किया जाएगा। इन सभी को भाजपा से जोड़ने पर काम होगा।

पिछड़े वर्ग के लिए बीजेपी ने बनाई अलग से टीम
बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए एक अलग से टीम बना दी है। इस टीम की अगुवाई ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद संगम लाल गुप्ता करेंगे। इसके अलावा टीम में ओबीसी मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष परमिंदर जागड़ा, प्रदेश महामंत्री संजय पटेल, ज्योति सोनी, विजयेंद्र कश्यप शामिल होंगे।

29 मई और 30 मई को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठकें होगी। इसके बाद 1 और 2 जून को जिला कार्यसमिति की बैठकें होंगी और इसके बाद मंडल कार्यसमिति की बैठकें की जानी है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे, सीएम योगी कल ताज होटल में बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे प्रेस कांफ्रेस