31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न देकर यूपी साध गई मोदी सरकार, एनडीए पर जयंत बोले किस मुंह से करूंगा इनकार

केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर से भारत रत्न का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जन्मदाता एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया।

2 min read
Google source verification
charan singh

केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार 9 फरवरी को एक बार फिर से भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जन्मदाता एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल अब तक 5 लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया है।

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को सम्मान देना हमारा सौभाग्य
हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।

मेरे पिता का सपना हुआ पूरा: जयंत
जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के ट्वीट अब एक्स को रिट्वीट करते हुए लिखा “ दिल जीत लिया”। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने मेरे पिता अजित सिंह का सपना पूरा किया है।

किस मुंह से करूं इनकार
बीजेपी के साथ गठबंधन पर जयंत ने कहा कि “ मैं किस मुंह से मना करूंगा। पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। किसानों के हित की बात मोदी सरकार करती है। जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया।”

यूपी साध गई मोदी सरकार
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को किसानों का नेता माना जाता है। वह जाट समाज से भी आते हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने किसानों के साथ-साथ जाट समाज को भी साधने का काम किया है। गौर करने वाली बात यह है कि पश्चिम यूपी के तकरीबन 20 से अधिक जिलों में जाट समाज की अच्छी खासी संख्या है।