2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले- पुलिस वाले खुद को समझ रहे मोदी- योगी, अब महापंचायत में आरपार की लड़ाई का होगा ऐलान

मुजफ्फरनगर के मुंडभर गांव में आयोजित मासिक पंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि यह भूमि शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव की जन्म भूमि है। उन्होंने गांव-गांव में शिक्षा की अलख जगाई थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 17, 2023

BKU leader Rakesh Tikait said Policemen are Self understood Modi and yogi

किसान नेता राकेश टिकैत पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला।

मुजफ्फरनगर के मुंडभर गांव में मासिक पंचायत में आयोजित की गई है। इसमें भाकियू भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने में किसानों ने सहयोग किया, लेकिन सरकार किसानों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अब बीजेपी का झंडा भी नहीं दिखेगा। पुलिस विभाग, बिजली, चकबंदी और वन विभाग किसानों के पीछे लगा रखे हैं। 23 अक्तूबर को महापंचायत में किसान पूरी तैयारी के साथ आएं। उसी दिन आरपार की लड़ाई का ऐलान होगा।

सरकार ने कई किसान संगठन खड़े कर दिए हैंं: नरेश टिकैत
भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि यह भूमि शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव की जन्म भूमि है। उन्होंने गांव-गांव में शिक्षा की अलख जगाई थी। सरकार ने कई किसान संगठन खड़े कर दिए हैं। सरकार किसी भी संगठन की मांग मान ले, लेकिन किसानों को सम्मान मिलना चाहिए। गन्ने का नया पेराई सत्र शुरू होने वाला है लेकिन, सरकार अभी तक भाव की घोषणा नहीं की है। सरकार किसानों को बर्बाद करने पर लगी हुई है, बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि कर दी है।

यह भी पढ़ें: 500 रुपए वाले दिहाड़ी मजदूर के खाते में 221 करोड़ का ट्रांजेक्शन, इनकम टैक्‍स विभाग ने भेजा नोटिस तो उड़ गए होश

आंदोलन में बिजली मीटर उखाड़ कर लाएं
वहीं, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा मुख्यमंत्री ने किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी, बिल तो माफ नहीं हुए मीटर लगाए जा रहे हैं। किसान 23 अक्तूबर को आंदोलन में अपने मीटर उखाड़ कर अपने साथ लेकर आएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगें नहीं मान रही हैं, अब हमें निर्णय लेना पड़ेगा। सरकार, शासन व प्रशासन मनमानी पर उतर आए हैं। सरकार ने खाप पंचायत को तोड़ने व आपस में लड़ने के लिए नई पॉलिसी बना ली है। पिछले 12 दिनों में नोएडा, बिजनौर, हापुड़ और उसके बाद मुजफ्फरनगर में गंभीर धाराओं में भाकियू के पदाधिकारियों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

आंदोलन में अपना भोजन और बिस्तर साथ लाएं किसान
राकेश टिकैत ने कहा कि 23 अक्टूबर को आंदोलन शुरू होगा। लेकिन यह खत्म नहीं होगा। किसानों की घर वापसी की कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है। किसान अपना भोजन व बिस्तर लेकर भाग लेंगे। ट्रैक्टर के सामने जो भी आएगा चाहे किसी एसपी के गेट का दरवाजा ही क्यों ना हो, सबको हटना पड़ेगा।

देश से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा : टिकैत
टिकैत ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है, लेकिन मेरा पासपोर्ट पिछले चार साल से बंद कर रखा है। यह सब सरकार के इशारे पर अधिकारियों की मिली भगत है। मुझे देश से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने प्रदेश वासियो को दिया दिवाली का तोहफा, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी