पुस्तक मेले में लगे ज्यादातर बुक स्टॉलों पर कला, साहित्य आदि विषयों के अलावा शख्सियतों की पर केंद्रित किताबों के लिए भीड़ दिखी। इसमें एपीजे अब्दुल कलाम, नरेंद्र मोदी, मदर टेरेसा, प्रणव मुखर्जी, बेनजीर भुट्टो, ओबामा, नटवर सिंह और मुलायम सिंह पर केंद्रित किताबें पाठक खरीदते नजर आए। वहीं, मलाला युसुफ जई, सानिया मिर्जा, शम्मी कपूर, इमरान हाशमी, पेले, माइकल जैक्सन की किताबें भी लोग पसंद कर रहे हैं। मेले में हाथरस संगीत कार्यालय का बुक स्टॉल लगा है। जहां गायन, वादन और नृत्य की किताबों का भंडार है। स्टॉल के संचालक योगेंद्र सिंह बताते हैं कि संस्था की स्थापना मशहूर कवि काका हाथरसी ने 1975 में की थी। तब से आज तक कला की विभिन्न विधाओं की पत्रिकाएं प्रकाशित कर रहे हैं।