28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुक फेयर में युवाओं का मोदी और कलाम को सलाम

राजधानी के नेशनल बुक फेयर में पीएम मोदी व पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Sep 27, 2016

book fair

book fair

लखनऊ.
पीएम मोदी के चर्चे न केवल उनके भाषण को लेकर हैं बल्कि उनसे जुड़ी किताबों को लेकर भी वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। राजधानी के नेशनल बुक फेयर में पीएम मोदी व पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। पुस्तक मेले में प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित किताब 'ब्रांड मोदी का तिलिस्म' की काफी डिमांड हैं जिसमें मोदी के राजनीतिक इतिहास और उनसे जुड़ी कई जानकारियां मौजूद है। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की किताब अग्नि की उड़ान, इंडिया 2020 की भी काफी डिमांड में हैं। पुस्तक मेले में राज्यपाल राम नाईक की किताब चरैवेति- चरैवेति चार भाषाओं हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, मराठी में मौजूद है।


शख्सियतों से जड़ी किताबें हिट


पुस्तक मेले में लगे ज्यादातर बुक स्टॉलों पर कला, साहित्य आदि विषयों के अलावा शख्सियतों की पर केंद्रित किताबों के लिए भीड़ दिखी। इसमें एपीजे अब्दुल कलाम, नरेंद्र मोदी, मदर टेरेसा, प्रणव मुखर्जी, बेनजीर भुट्टो, ओबामा, नटवर सिंह और मुलायम सिंह पर केंद्रित किताबें पाठक खरीदते नजर आए। वहीं, मलाला युसुफ जई, सानिया मिर्जा, शम्मी कपूर, इमरान हाशमी, पेले, माइकल जैक्सन की किताबें भी लोग पसंद कर रहे हैं। मेले में हाथरस संगीत कार्यालय का बुक स्टॉल लगा है। जहां गायन, वादन और नृत्य की किताबों का भंडार है। स्टॉल के संचालक योगेंद्र सिंह बताते हैं कि संस्था की स्थापना मशहूर कवि काका हाथरसी ने 1975 में की थी। तब से आज तक कला की विभिन्न विधाओं की पत्रिकाएं प्रकाशित कर रहे हैं।


नई किताबें भी चर्चा में


कई किताबें ऐसी हैं जिन्हें पहली बार बुक फेयर में डिस्प्ले किया गया है। इनमें प्रभात प्रकाशन में मौजूद देवेंद्र स्वरूप की ‘यह संविधान- हमारा या अंग्रेजों का’, आबिद सूरती की ‘काली किताब’, अरुण शौरी की ‘मां का दर्द’, वसुधा डालमिया की ‘हिंदू परंपराओं का राष्ट्रीयकरण’, शिशिर कुमार बोस की ‘आजाद भारत और बोस बंधु’, एन रघुरामन की ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और तस्लीमा नसरीन की ‘कुछ गद्य कुछ पद्य’ जैसी पुस्तकें मौजूद हैं। इस बार कई किताबें जो वर्ल्ड बुक फेयर में रिलीज हुई थीं वो भी पुस्तक मेले में मौजूद हैं।


-कई किताबें इस बार डिमांड में हैं। इनमें बच्चों के लिए आईं बैटमेन फाइल्स, सुपरमेन फाइल्स आदि शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी शख्सियतों द्वारा लिखी गई किताबें या उन्हीं की जीवनी भी युवा काफी खरीद रहे हैं।

-अभिनव छाबड़ा, सुभाष पुस्तक भंडार

ये भी पढ़ें

image